कार सवारों ने होटल मालिक के साथ की मारपीट, नकदी छीनी

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी: आदमपुर गांव के समीप एक होटल मालिक के साथ कुछ कार सवार

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 12:17 AM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 12:17 AM (IST)
कार सवारों ने होटल मालिक के साथ की मारपीट, नकदी छीनी
कार सवारों ने होटल मालिक के साथ की मारपीट, नकदी छीनी

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी: आदमपुर गांव के समीप एक होटल मालिक के साथ कुछ कार सवार युवकों ने मारपीट की। इस दौरान उन्होंने होटल मालिक को जान से मारने की धमकी दी और नकदी भी छीन ली। घटना में होटल मालिक को काफी चोटें आई हैं। पीड़ित होटल संचालक ने कार सवार युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की है। घायल होटल मालिक का अस्पताल में इलाज चल रहा है। कलाली निवासी योगेश पुत्र बलराम ने मामला दर्ज कराते हुए बताया कि उसके भाई विकास ने आदमपुर गांव के समीप एक होटल किराए पर लिया हुआ है। उसने बताया कि एक कार सवार कुछ युवक आए और पानी की बोतल मांगने लगे। जब पानी की बोतल न होने की बात कही तो कार सवार युवकों ने उसके और उसके भाई के साथ गाली गलौज शुरू कर दी। जिसके बाद वह चले गए। कुछ देर बाद ही और गाड़ियों में सवार होकर आए और उसके साथ के साथ मारपीट करने लगे। जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपितों ने उसके साथ भी हाथापाई की। हाथापाई के दौरान आरोपितों ने उसका फोन तोड़ दिया और जेब में रखे 7300 रुपये छीन लिए। शोर मचाने पर जब लोग एकत्रित होने लगे तो आरोपित मौके से भाग गए। जाते जाते युवकों ने होटल मालिक को जान से मारने की धमकियां भी दी। जिसके बाद लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। योगेश ने पुलिस को बयान दर्ज कराते हुए आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपितों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी