हड़ौदी में लगाया शिविर, 76 ने किया रक्तदान

संवाद सहयोगी बाढड़ा वीरवार को गांव हड़ौदी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। राह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 06:43 AM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 06:43 AM (IST)
हड़ौदी में लगाया शिविर, 76 ने किया रक्तदान
हड़ौदी में लगाया शिविर, 76 ने किया रक्तदान

संवाद सहयोगी, बाढड़ा : वीरवार को गांव हड़ौदी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। राहुल राठी वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित शिविर में 76 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। आयोजक ममता चौधरी ने कहा कि यह शिविर अपने भाई की प्रथम पुण्यतिथि पर स्मृति के रूप में आयोजित किया। शिविर में समाजसेवी अनिल बाढड़ा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। शिविर में रामअवतार फरटिया, पूर्व पार्षद सुमित डूडीवाला, डा. प्रवीण रापड़िया, विरेंद्र सिंह संडवा, विजय मोटू ने रक्तदाताओं को सम्मानित किया। अनिल बाढड़ा ने रक्तदाताओं को स्मृति चिह्न देते हुए कहा कि रक्तदान बहुत ही पुण्य का कार्य है। दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि प्रदान करने का यह ढंग अनुकरणीय है। यह किसी की जान बचाने के साथ साथ समाज में भी जागरूकता बढ़ाने वाला कार्य है। रामअवतार आर्य ने कहा कि रक्त का कोई विकल्प नहीं है। इस दौरान अतिथियों ने त्रिवेणी लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। ममता चौधरी ने राहुल वेलफेयर सोसायटी द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों के बारे में भी बताया। रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जगबीर चांदनी और हरपाल आर्य को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रमेश, विनोद कुमार, राकेश, अमित कुमार, सतीश, मनोज, सुरेंद्र श्योराण, जोनी, इंस्पेक्टर सतबीर सिंह, जगबीर चांदनी, ओमप्रकाश श्योराण इत्यादि भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी