किसानों के लिए भाजपा सरकार ने लिया ऐतिहासिक निर्णय : भाटी

संवाद सहयोगी, बाढड़ा : भाजपा सरकार किसान, गरीब व मजदूर तबके के हित में कार्य कर रही

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Sep 2018 12:11 AM (IST) Updated:Fri, 14 Sep 2018 12:11 AM (IST)
किसानों के लिए भाजपा सरकार ने लिया ऐतिहासिक निर्णय  : भाटी
किसानों के लिए भाजपा सरकार ने लिया ऐतिहासिक निर्णय : भाटी

संवाद सहयोगी, बाढड़ा : भाजपा सरकार किसान, गरीब व मजदूर तबके के हित में कार्य कर रही है। फसलों के समर्थन मूल्य में ऐतिहासिक बढ़ोतरी कर सरकार ने किसान को उसका वाजिब देने का काम किया है। देश के इतिहास में अटल बिहारी वाजपेयी की किसान क्रेडिट कार्ड कार्ड योजना व मौजूदा पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा पीएम बीमा योजना और फसल मूल्य बढ़ोतरी से आमजन को राहत मिली है। यह बात भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष समय ¨सह भाटी ने कस्बे में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। इससे पूर्व उन्होंने पूर्व चेयरमैन डा. सुरेश चंद्र शर्मा के आवास पहुंच कर भाजपा के वयोवृद्ध नेता वैद्य मनोहर लाल के निधन पर संवेदना जताई।

उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों में फसलों के भाव व बिजली पानी के लिए किसानों को सड़कों पर उतर कर आंदोलन करने पड़ते थे। लेकिन मौजूदा सरकार जनभावनाओं के तहत कदम उठा रही है। इनेलो व कांग्रेस शासनकाल में किसान परेशान थे। गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल क्षेत्र के किसानों को भूमि हीन करने वाले आज भाजपा पर जन विरोधी का आरोप लगा रहे हैं उन्हें पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए। पीएम नरेन्द्र मोदी व सीएम मनोहर लाल ने सबसे पहले हरियाणा के कृषि भूमि का निशुल्क परीक्षण करवाया, फसल बीमा योजना ने किसानों का भविष्य संवारने का काम किया है।

इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन डा. सुरेश चंद्र शर्मा, हरि ¨सह शर्मा, जुई मार्केट कमेटी चेयरमैन बंसीलाल श्योराण, बीडीसी माइधन चावला, प्रदीप शर्मा हुई, मुनीश बडेसरा, सुधीर शर्मा चांदवास, अशोक शर्मा, हरीकिशन शर्मा, ऋषि शर्मा भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी