एशियन जूनियर बॉक्सिग चैंपियनशिप में रिकू ने जीता मेडल

चरखी दादरी लोहारू रोड स्थित दादरी बाक्सिग अकादमी की होनहार खिलाडी कु

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Oct 2019 10:51 PM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 10:51 PM (IST)
एशियन जूनियर बॉक्सिग चैंपियनशिप में रिकू ने जीता मेडल
एशियन जूनियर बॉक्सिग चैंपियनशिप में रिकू ने जीता मेडल

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी: लोहारू रोड स्थित दादरी बाक्सिग अकादमी की होनहार खिलाडी कुमारी रिकू ने अंतररष्ट्रीय स्तर पर कांस्य पदक जीत कर संस्था के नाम को पूरे एशिया में रोशन किया है। मंगलवार को पदक विजेता के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया। अकादमी कोच रवि सांगवान ने बताया कि 10 से 17 अक्टूबर तक यूएई के फियुजेरा में एएसबीसी एशियन जूनियर बॉक्सिग चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया था। इसमें कुमारी रिकू ने 50 किलोग्राम भार वर्ग में भाग लिया था। इस प्रतियोगिता में एशिया के 26 देशों के खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया। कुमारी रिकू ने भारत देश का प्रतिधित्व करते हुए काफी संघर्ष पूर्ण खेल दिखाते हुए कांस्य पदक हासिल किया। विजेता रिकू ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय कोच रवि सांगवान के मार्गदर्शन व अपने माता-पिता मुनेश देवी और यशवीर सिंह के आशीर्वाद को श्रेय दिया है।

chat bot
आपका साथी