आशा वर्कर्स ने विधायक घनश्याम के पीए को दिया ज्ञापन

लम्बित मागों को लेकर जारी आशा वर्करों की हड़ताल वीरवार को 14वें दिन में पहुंच गई। आज आशा वर्कर्स ने सीएमओ कार्यालय पर जोरदार नारेबाजी की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Aug 2020 07:56 AM (IST) Updated:Fri, 21 Aug 2020 07:56 AM (IST)
आशा वर्कर्स ने विधायक घनश्याम के पीए को दिया ज्ञापन
आशा वर्कर्स ने विधायक घनश्याम के पीए को दिया ज्ञापन

जागरण संवाददाता, भिवानी : लम्बित मागों को लेकर जारी आशा वर्करों की हड़ताल वीरवार को 14वें दिन में पहुंच गई। आज आशा वर्कर्स ने सीएमओ कार्यालय पर जोरदार नारेबाजी की। हड़ताली आशा वर्कर्स के विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस कर्मियों के साथ धक्का मुक्की भी हुई। इसके बाद विधायक घनश्याम सर्राफ के पीए ने आकर ज्ञापन लिया व जल्द ही सरकार से आशा वर्कर्स की मागों बारे समाधान करवाने का आश्वासन दिया।

हड़ताल की अध्यक्षता जिला प्रधान दर्शना बलियाली ने की व मंच संचालन हुकम कौर ने किया। आशा वर्कर्स यूनियन के राज्य उप प्रधान कमलेश ने धरने को संबोधित किया। सर्वकर्मचारी संघ हरियाणा के जिला प्रधान सुखदर्शन सरोहा व सीटू के जिला प्रधान राममेहर सिंह ने सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाया। इस मौके पर लछमी, धर्मबीर बामला, सूरजभान, राकेश मलिक, सुशील कुमार, रविदर, राजकुमार, सुशील कुमार, फूलचन्द, ओमप्रकाश दलाल आदि ने सम्बोधित किया।

chat bot
आपका साथी