बजट : यूथ को सरकार से उम्मीद: शिक्षा और खेलों के लिए बजट में होगा विशेष प्रावधान

जागरण संवाददाता भिवानी शिक्षा ही जीवन में उजियारा ला सकती है। हरियाणा सरकार से इस बज

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Feb 2020 07:31 PM (IST) Updated:Wed, 19 Feb 2020 06:18 AM (IST)
बजट : यूथ को सरकार से उम्मीद: शिक्षा और खेलों के लिए बजट में होगा विशेष प्रावधान
बजट : यूथ को सरकार से उम्मीद: शिक्षा और खेलों के लिए बजट में होगा विशेष प्रावधान

जागरण संवाददाता, भिवानी : शिक्षा ही जीवन में उजियारा ला सकती है। हरियाणा सरकार से इस बजट में अच्छी खासी उम्मीदें हैं विशेष कर यूथ ये मान रहे हैं कि सरकार शिक्षा के लिए बेहतरीन बजट जारी करेगी। इसमें रोजगार, स्वरोजगार के अवसर, खेलों को बढ़ावा देने आदि पर ध्यान दिया जाएगा। दैनिक जागरण ने यूथ से बात की तो उन्होंने बजट से इस प्रकार अपनी उम्मीदें जाहिर की। कुल बजट का 10 फीसदी स्कूली खेलों खर्च किया जाए। शिक्षा का बजट बढ़ाया जाए। शिक्षा और स्वास्थ्य को फ्री किया जाए।

सुमन, सीबीएलयू सरकार को चाहिए कि इस बार के बजट में बेरोजगारों के लिए रोजगार और स्वरोजगार के अवसर बढ़ाए जाएं। बेरोजगारी की समस्या बढ़ती जा रही है।

रविना, सीबीएलयू महिला शिक्षा और सुरक्षा पर बजट में विशेष ध्यान देने की जरूरत है। विशेष कर ग्रामीण क्षेत्र में महिला शिक्षा को बढ़ावा ने के लिए सरकार को इस बजट में ध्यान देना होगा।

नीतू यादव, छात्रा अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल स्टेडियम जिला स्तर पर बनाए जाएं तो खेल प्रतिभाओं में निखार आएगा। इस बजट में यह प्रावधान किया जाए कि प्रत्येक जिला मुख्यालय पर खेलों को बढ़ावा देने के लिए अच्छे खेल स्टेडियम बनाएं जाएं।

मुकेश चौधरी, डीपीई देश भर के कुल पदकों में 50 फीसदी से ज्यादा हरियाणा के खिलाड़ी ला रहे हैं। इसलिए हरियाणा सरकार से खेलों को लेकर विशेष तौर पर उम्मीद की जा रही है कि सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए बजट में राशि और सुविधाएं बढ़ाई जाएं।

विनोद पिकू, पीटीआई सिवाड़ा

chat bot
आपका साथी