लोन के लिए किया था ऑनलाइन अप्लाई, ठग लिए 31 हजार

संवाद सहयोगी बवानीखेड़ा एक बैंक की साइट पर लोन के लिए आवेदन किए जाने के बाद रतेरा निव

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Nov 2020 06:43 AM (IST) Updated:Sun, 01 Nov 2020 06:43 AM (IST)
लोन के लिए किया था ऑनलाइन अप्लाई, ठग लिए 31 हजार
लोन के लिए किया था ऑनलाइन अप्लाई, ठग लिए 31 हजार

संवाद सहयोगी, बवानीखेड़ा: एक बैंक की साइट पर लोन के लिए आवेदन किए जाने के बाद रतेरा निवासी दीपक को ठगों ने जीएसटी, प्रोसिनिग, स्वास्थ्य बीमा के नाम पर 31750 रुपये की राशि ठग ली। पीड़ित की शिकायत पर थाना बवानीखेड़ा पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

दीपक ने बताया 28 अक्टूबर को बैंक की ऑनलाइन साइट पर लोन के लिए आवेदन किया था। 30 अक्टूबर को उसके पास फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि वह एक फाइनेंस से बात कर रहा है। उन्होंने दो लाख के लोन के लिए दस्तावेज जमा करवाने को कहा। उनके दिए गए वाट्सएप नंबर पर दस्तावेज भेज दिए। फिर उन्होंने बताया कि आपको 3500 रुपये की प्रोसेसिग फीस देनी होगी। इसके बाद उनका एसएमएस और फोन आया और कहा कि आपको जीएसटी के 11 हजार भी देने होंगे। जो आपको लोन के साथ जुड़कर वापस मिल जाएंगे। ये पैसे भी जमा करा दिए। फिर फोन आया कि आरबीआइ की तरफ से एसएमएस आया है कि लोन नहीं हो रहा। आपको स्वास्थ्य बीमा कराना पड़ेगा जिसका चार्ज 17,250 रुपये है। आपके 250 रुपये लगेंगे। 17 हजार आपके लोन में जुड़कर वापस आ जाएंगे। लोन 11 मिनट में आ जाएगा। उसके बाद 17250 रुपये भी दे दिए गए, लेकिन रुपये नहीं आए। इसके बाद 24000 रुपये और मांगे गए। मना करने पर नंबर ब्लॉक कर दिया।

chat bot
आपका साथी