मांगों के समर्थन में ऑल हरियाणा प्राइवेट स्कूल संचालकों ने किया बैठक का आयोजन

जागरण संवाददाता भिवानी बुधवार को स्थानीय बैंक कालोनी स्थित श्रीमती दुर्गा देवी हाई स्कूल में

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Jul 2020 06:33 PM (IST) Updated:Wed, 01 Jul 2020 06:33 PM (IST)
मांगों के समर्थन में ऑल हरियाणा प्राइवेट स्कूल संचालकों ने किया बैठक का आयोजन
मांगों के समर्थन में ऑल हरियाणा प्राइवेट स्कूल संचालकों ने किया बैठक का आयोजन

जागरण संवाददाता, भिवानी : बुधवार को स्थानीय बैंक कालोनी स्थित श्रीमती दुर्गा देवी हाई स्कूल में ऑल हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ के बैनर तले प्राइवेट स्कूल संचालकों की बैठक का आयोजन प्रदेशाध्यक्ष रविद्र नांदल की अध्यक्षता में किया गया।

बैठक में इंदौर व राजस्थान के स्कूल संचालकों द्वारा आर्थिक तंगी की वजह से आत्महत्या करने पर दुख प्रकट करते हुए दो मिनट का मौन कर श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद स्कूल संचालकों ने आरोप लगाया कि अगर हरियाणा सरकार की यहीं नकारात्मक नीतियां रही तो पूरे हरियाणा में भी यही हालात हो सकते हैं, जोकि चितनीय है।

बैठक के माध्यम से उन्होंने प्रदेश के निजी स्कूलों के गले की फांस नियमावली 2003 को रद करने व तुगलकी फरमानों पर रोक लगाने की मांग की। उन्होंने कहा कि सरकार सरकारी व प्राइवेट स्कूलों को लेकर दोगली नीति अपना रही है। संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र वशिष्ट ने कहा कि 3200 अस्थायी मान्यता प्राप्त स्कूलों को गेस्ट टीचर के सर्विस सिक्योरिटी बिल के आधार पर हमारे इन स्कूलों को सीधा 10 वर्ष का मान्यता अवधि बढ़ाने का बिल पास करे। गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को एक क्लास एक कमरा के नियम के तहत मान्य दे। प्रदेश महासचिव घनश्याम शर्मा ने मांग की कि जब तक स्कूल बंद रहेंगे, तब तक का इमारतों का किराया, बिजली, पानी बिल व प्रोपर्टी टैक्स आदि भी माफ होना चाहिए।

प्रशांत तंवर, अजीत शेखावत व सतीश तंवर ने संयुक्त यप से कहा कि सरकार 134 के बकाया राशि का तुरंत भुगतान करे व स्कूलों की हा में बद से बदत्तर हालात पर रहम करते हुए विशेष आर्थिक पैकेज प्रदान करे। बैठक में अनुरा सिगल, बसंत शर्मा, औम प्रकाश शर्मा, दयानंद बाजल, पृथ्वी सैनी, डा. सुदेश धनिया, मनजीत भौरिया, मनोज सैनी, दलबीर, आनंद लखेरा, वीना देवी, सुशीला देवी, बजरंग चौहान, कृष्ण वशिष्ट, महेश कुमार, राजेंद्र सिंह, सुरजमल शर्म, रणपाल सिंह, सुनील यादव, अनिल खाडिवाला, रविद्र, सुरेंद्र, राजपाल, नरेश गौरा, नंद किशोर, जगदीप डीपी, सतीश प्रजापत, बलराम शर्मा आदि ऑल हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ संचालक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी