दोपहर डेढ़ बजे आए वैक्सीन लगाने के आदेश, चार सेंटरों पर लगाई गई 233 हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन

जागरण संवाददाता भिवानी जिला स्वास्थ्य विभाग को स्टेट हेल्थ डिपार्टमेंट से सोमवार दोपहर कर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Jan 2021 10:12 AM (IST) Updated:Tue, 19 Jan 2021 10:12 AM (IST)
दोपहर डेढ़ बजे आए वैक्सीन लगाने के आदेश, चार सेंटरों पर लगाई गई 233 हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन
दोपहर डेढ़ बजे आए वैक्सीन लगाने के आदेश, चार सेंटरों पर लगाई गई 233 हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन

जागरण संवाददाता, भिवानी : जिला स्वास्थ्य विभाग को स्टेट हेल्थ डिपार्टमेंट से सोमवार दोपहर करीब डेढ़ बजे फ्रंट हेल्थ वर्कर को वैक्सीन लगाए जाने के अचानक आदेश मिले तो विभागीय अधिकारियों के हाथ पैर फूल गए। विभाग ने सोमवार को दोपहर बाद भिवानी के एक निजी अस्पताल सहित चार कोरोना वैक्सीन सेंटरों पर वैक्सीन लगाए जाने का अभियान चलाया गया। इन चार सेंटरों पर सोमवार को 233 हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन लगाई गई। जिला स्वास्थ्य विभाग ने मॉक ड्रिल अभियान के पहले चरण में 500 फ्रंट लाइन हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन लगाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया था, लेकिन शनिवार 16 जनवरी को तीन सेंटर पर 190 हेल्थ वर्कर को ही वैक्सीन लग पाई थी। सोमवार को विभाग के पास यूं तो वैक्सीन लगाए जाने के कोई आदेश नहीं थी, लेकिन दोपहर करीब डेढ़ बजे वैक्सीन लगाए जाने के आदेश प्राप्त हुए। इसके बाद चौ.बंसीलाल नागरिक अस्पताल भिवानी, रोहतक रोड कदम अस्पताल भिवानी, पीएचसी बहल व सीएचसी लोहारू में हेल्थ वर्कर को वैक्सीन लगाए जाने का कम शुरू किया गया। इन चारों सेंटरों पर सोमवार को 233 हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन लगाई गई। अब सोमवार को जिले में आठ सेंटरों पर वैक्सीन लगाए जाने का कार्यक्रम है। सबसे अच्छी व सराहनीय बात यह रही कि किसी भी सेंटर पर किसी तरह की दिक्कत या साइड इफेक्ट नहीं हुआ। इन सेंटरों पर लगाई गई वैक्सीन

चौ.बंसीलाल सामान्य अस्पताल स्थित वाररूम---71

कदम अस्पताल भिवानी -- 40

लोहारू पीएचसी-- 22

बहल पीएचसी -- 100

कुल वैक्सीन लगाई -- 233 मंगलवार को इन सेंटर पर लगाई जाएगी वैक्सीन

चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल वाररूम सेंटर

-- केएम पब्लिक स्कूल हांसी गेट भिवानी

-- लोहारू सीएचसी सेंटर

--- तोशाम सामान्य अस्पताल

-- सिवानी सामान्य अस्पताल

-- धनाना पीएचसी

-- जमालपुर पीएचसी

-- जुई पीएचसी पूरे जिले के लिए सोमवार को चार सेंटरों पर दोपहर डेढ़ बजे के बाद वैक्सीन लगाए जाने का काम शुरू किया गया। अचानक आदेश मिले थे। सोमवार को 233 हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन लगाई गई। मंगलवार को आठ सेंटर पर हेल्थ वर्कर को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी।

डा. राजेश कुमार, कोर्डिनेटर, कोविड-19 भिवानी

chat bot
आपका साथी