अतिरिक्त उपायुक्त ने कोविड अस्पताल का किया निरीक्षण, सुविधाओं का लिया जायजा

अतिरिक्त उपायुक्त मो. इमरान रजा ने बुधवार को दादरी के मुरा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Jun 2020 05:35 AM (IST) Updated:Thu, 25 Jun 2020 06:11 AM (IST)
अतिरिक्त उपायुक्त ने कोविड अस्पताल का किया निरीक्षण, सुविधाओं का लिया जायजा
अतिरिक्त उपायुक्त ने कोविड अस्पताल का किया निरीक्षण, सुविधाओं का लिया जायजा

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : अतिरिक्त उपायुक्त मो. इमरान रजा ने बुधवार को दादरी के मुरारीलाल रासीवासिया अस्पताल में बनाए गए कोविड अस्पताल का दौरा किया तथा वहां उपलब्ध सुविधाओं का आंकलन किया। इस दौरान दादरी के सीटीएम संदीप अग्रवाल तथा एसडीएम डा. विरेंद्र सिंह भी उनके साथ थे।

उपायुक्त शिव प्रसाद शर्मा के निर्देशानुसार अतिरिक्त उपायुक्त मो. इमरान रजा ने जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण का मुख्य मकसद इस बात का आंकलन करना था कि कोविड अस्पताल को किसी दूसरे स्थान पर स्थानांतरित किया जाए या नहीं। इसमें सीएमओ डा. मंजू कादयान को भी सम्मिलित किया गया। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि कोविड अस्पताल में मरीज को उचित सेवा के साथ संबल दिया जाना आवश्यक है। आमतौर पर एक बार कोरोना होने के बाद मरीज मानसिक रूप से घबरा जाता है। ऐसे में उसकी काउंसिलिग करवाई जानी जरूरी है। निरीक्षण के दौरान सामने आया कि कोविड अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों की सही प्रकार से देखभाल हो रही है। अस्पताल में सफाई व्यवस्था भी सही है। अस्पताल के प्रभारी डा. संदीप सिंह ने अधिकारियों को बताया कि इस समय अस्पताल में 16 मरीज दाखिल हैं। इन्हें दवाइयों के साथ-साथ काउंसिलिग भी करवाई जा रही है। मरीजों को उड़ान स्वयं सहायता समूह की तरफ से वाजिब दाम पर पौष्टिक आहार दिया जा रहा है। अतिरिक्त उपायुक्त ने सभी परिस्थितियों को देखते हुए कहा कि अस्पताल सुचारू रूप से संचालित किया जा रहा है। ऐसे में इसे कहीं और शिफ्ट किए जाने की आवश्यकता नहीं है।

chat bot
आपका साथी