5 डिपो की सिक्योरिटी मनी जब्त और 3 डिपो के लाइसेंस रद

खाद्य एवं पूर्ति विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को आवश्यक वस्तुओं का वितरण

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jan 2019 11:04 AM (IST) Updated:Tue, 15 Jan 2019 11:04 AM (IST)
5 डिपो की सिक्योरिटी मनी जब्त और 3 डिपो के लाइसेंस रद
5 डिपो की सिक्योरिटी मनी जब्त और 3 डिपो के लाइसेंस रद

जागरण संवाददाता,भिवानी : खाद्य एवं पूर्ति विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को आवश्यक वस्तुओं का वितरण समय पर व मिलावट रहित करना सुनिश्चित करने के लिए राशन की सरकारी दुकानों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान अनियमितताओं में संलिप्त पाए जाने पर विभाग द्वारा पांच डिपो धारकों की प्रतिभूति (सिक्योरिटी मनी) राशि जब्त की गई। तीन डिपो धारकों के लाइसेंस रद्द कर दिए है। जन वितरण प्रणाली के अंतर्गत उपभोक्ताओं को सरकारी दरों पर हर माह राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है।

यह जानकारी देते हुए उपायुक्त अंशज ¨सह ने बताया कि जन वितरण प्रणाली के अंतर्गत दिसंबर माह में उपभोक्ताओं को सरकारी दरों पर राशन उपलब्ध करवाने के लिए जिला में कुल 674 हैं जिनमें से ग्रामीण क्षेत्र में 538 तथा शहरी क्षेत्र में 136 हैं। जिला में 1 लाख 58 हजार 386 राशन कार्ड धारक हैं, जिनमें 18 हजार 240 एपीएल, 23 हजार 464 स्टेट बीपीएल, 24 हजार 588 सेंट्रल बीपीएल एवं 14 हजार 355 एएवाई, 77 हजार 739 प्राथमिक परिवार शामिल हैं। दिसंबर माह के दौरान सराकरी दुकानों के माध्यम से अन्तोदय अन्न योजना के तहत प्राथमिक परिवार, स्टेट बीपीएल, केन्द्रीय बीपीएल के अलावा एएवाई परिवार को दो रुपए प्रति किलोग्राम की दर से 1556.25 ¨क्वटल गेहूं, साढ़े 13 रुपये की दर से 721.41 ¨क्वटल चीनी, 2143.49 ¨क्वटल बाजरा वितरित किया गया। 20 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से दो लीटर सरसों तेल प्रति बीपीएल व एएवाई राशनकार्ड धार को 1 लाख 44 हजार 914 लीटर तेल उपभोक्ताओं को वितरित किया गया।

उपायुक्त ने बताया कि जिला में 23 गैस एजेंसी हैं, जिनके माध्यम से दो लाख 75 हजार 386 गैस कनेक्शन वितरित किए हुए हैं। जिले में 186 पैट्रोल पंप व 148 ईंट भट्ठे हैं।

chat bot
आपका साथी