फीस कटौती के लिए एबीवीपी ने किया प्रदर्शन, कुलपति को सौंपा ज्ञापन

कोरोना महामारी के कारण समाज पर जो प्रभाव पड़ा है उसके कारण समाज की आर्थिक स्थिति खराब हुई है। सीबीएलयू द्वारा पहले की तरह ही फीस वसूली जा रही है। इसे भरने में छात्र असहज महसूस कर रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 07:05 AM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 07:05 AM (IST)
फीस कटौती के लिए एबीवीपी ने किया प्रदर्शन, कुलपति को सौंपा ज्ञापन
फीस कटौती के लिए एबीवीपी ने किया प्रदर्शन, कुलपति को सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता, भिवानी : कोरोना महामारी के कारण समाज पर जो प्रभाव पड़ा है उसके कारण समाज की आर्थिक स्थिति खराब हुई है। सीबीएलयू द्वारा पहले की तरह ही फीस वसूली जा रही है। इसे भरने में छात्र असहज महसूस कर रहे हैं। इसी परेशान को समझते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भिवानी द्वारा प्रदर्शन किया गया और कुलपति को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व सीबीएलयू इकाई अध्यक्ष योगेश कुमार घुसकानी व छात्र नेता आशु पालुवास कर रहे थे।

जिला संयोजक चन्द्रवीर आर्य व छात्र नेता नीलम कुमारी ने कहा कि उनकी मांग है कि छात्रों की 30 फीसदी फीस कम की जाए। फीस को एकमुश्त ना लेकर दो बार में लिया जाए। उन्होंने कहा कि अगर विश्वविद्यालय प्रशासन ने उनकी मांग को 15 अगस्त तक नहीं माना तो वे छात्रहितों के लिए अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर देंगे। इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस अवसर पर जिला प्रमुख परविद्र, साहिल पालुवास, सचिन ग्रेवाल, अनुज राव, संदीप, दीपेश जांगड़ा, सिद्धार्थ अग्रवाल, अंकित पंवार, रेनू कुमारी, ज्योति कुमारी, दिनेश बॉक्सर सहित एबीवीपी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी