समाज का पथ प्रदर्शक होता है अच्छा शिक्षक

जागरण संवाददाता, भिवानी : स्थानीय हांसी गेट स्थित चित्रकुट सभागार में शहर की प्रमुख सामाजिक

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Sep 2018 06:53 PM (IST) Updated:Mon, 17 Sep 2018 06:53 PM (IST)
समाज का पथ प्रदर्शक होता है अच्छा शिक्षक
समाज का पथ प्रदर्शक होता है अच्छा शिक्षक

जागरण संवाददाता, भिवानी : स्थानीय हांसी गेट स्थित चित्रकुट सभागार में शहर की प्रमुख सामाजिक एवं साहित्य क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही करीबन 51 संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान में भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। शैलेश द्विवेदी ने गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई। समारोह में हाल ही में राज्यपाल सत्यनारायण आर्य के हाथों बेस्ट शिक्षक का अवार्ड हासिल करने वाले डा. मुरलीधर शास्त्री को सर्वश्रेष्ठ आचार्य एवं शिक्षा रत्न के खिताब से नवाजा गया। ये अवार्ड सभी संस्थाओं के पदाधिकारियों द्वारा सम्मान समारोह में उन्हें सम्मानित कर प्रदान किया गया। समारोह में खंड शिक्षा अधिकारी नरेश महता ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की वहीं समारोह की अध्यक्षता राज्य शिक्षा सलाहकार परिषद के सदस्य मास्टर टेकचंद शर्मा ने की। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी नंदकिशोर अग्रवाल भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। समारोह संयोजक डा. अनिल गौड़ व प्रवेश गौतम थे। जबकि मंच संचालन डा. महेंद्र पंवार ने किया। समारोह को सम्बोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी नरेश महता ने कहा कि किसी भी शिक्षक के लिए वो दिन सबसे अहम होता है, जिस दिन उसकी दी शिक्षाएं समाज में फलीभूत होने लगती हैं। डा. मुरलीधर शास्त्री ने गाय से लेकर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान एवं स्वच्छ भारत मिशन से जुड़कर ना केवल मानवता की सेवा की है, बल्कि बेजुबानों के लिए भी सराहनीय कार्य किए हैं। समारोह अध्यक्ष मास्टर टेकचंद शर्मा ने कहा कि एक अच्छा शिक्षक समाज का पथ प्रदर्शक होता है। उसका दायित्व केवल बच्चों को किताबी ज्ञान देना नहीं हैं, बल्कि व्यवहारिक तौर पर उसे एक सभ्य नागरिक निर्माण के लिए उन सभी संस्कारों का ज्ञान उन बच्चों के अंदर फूंकना पड़ता है। मास्टर टेकचंद ने कहा कि सर्वश्रेष्ठ आचार्य एवं शिक्षा रत्न अवार्ड डा. मुरलीधर शास्त्री को प्रदान कर सभी संस्थाओं के पदाधिकारी खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

ये रहे मौजूद

एडवोकेट कृष्ण कुमार भाटिया, धर्मपाल शर्मा, विष्णुदत्त शर्मा, राजकुमार सांगवान, राजेश अत्रि, ईश्वर शर्मा प्रधान, महावीर प्रसाद डालमिया, जगत नारायण शर्मा, सुनील शास्त्री, संजय अत्रि, राजेश अत्रि, आनंद प्रकाश आर्टिस्ट, राजकुमार पंवर, अनिल वत्स, अनिल अरोड़ा, कांतिलाल शर्मा, विजेन्द्र गाफिल, पूनमचंद वर्मा, रामप्रसाद राठौर, रणबीर ¨सह, रमेश शर्मा जेई, नरेन्द्र शर्मा, आशीष शर्मा, डा. रामचन्द्र शास्त्री, जयपाल शास्त्री, अशोक सेतिया, बृजमोहन शास्त्री, रमेश मल्हान, अत्तर ¨सह मलिक, सत्यबहादुर पांडे, प्रकाश, राजीव, जसबीर, र¨वद्र, संजय अग्रवाल, विकास शर्मा सहित शहर के अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी