दादी सती मंदिर में मेले का आयोजन

जागरण संवाददाता, भिवानी : बावड़ी गेट स्थित प्राचीन दादी सती मंदिर में धूमधाम से मेले का आयोजन ि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Sep 2018 07:08 PM (IST) Updated:Thu, 13 Sep 2018 07:08 PM (IST)
दादी सती मंदिर में मेले का आयोजन
दादी सती मंदिर में मेले का आयोजन

जागरण संवाददाता, भिवानी : बावड़ी गेट स्थित प्राचीन दादी सती मंदिर में धूमधाम से मेले का आयोजन किया गया। शहर के अनेक श्रद्धालुओं ने पहुंचकर पूजा अर्चना करके परिवार की सुख शांति के लिए मनोकामनाएं मांगी। मेले में श्री गुरु रविदास समाज कल्याण सभा के सदस्य रोशन लाल अधिवक्ता, ओमप्रकाश ¨सहमार, वीर ¨सह ¨सहमार, कालीराम, विजय ¨सहमार, सुनील, रणबीर फौजी, रमेश, मोहनी, इंद्रमल, सागर रंगा, राहुल ¨सहमार, शेखर चौधरी, धनीराम, आशीष, कमल, सोनू, शमशेर, रतन लाल रंगा, कर्मबीर रंगा, सतु, सुमित, जगी, शुभम व रोहित सहित अनेक लोग उपस्थित थे। मेले के दौरान लगे मेले में बच्चों ने खिलौने खरीदे, वहीं श्रद्धालुओं ने भोजन किया।

chat bot
आपका साथी