परिवर्तन का मन बना चुकी है जनता : राजदीप

By Edited By: Publish:Tue, 28 Aug 2012 07:50 PM (IST) Updated:Tue, 28 Aug 2012 08:38 PM (IST)
परिवर्तन का मन बना चुकी है जनता : राजदीप

जागरण संवाद केंद्र, चरखी दादरी :

दादरी में 6 सितम्बर को होने वाली परिवर्तन रैली को लेकर लोगों में खासा उत्साह है। कांग्रेस की जन विरोधी नीतियों से तंग प्रदेश की जनता अब सत्ता की डोर इनेलो के हाथ में सौंपने का मन बना चुकी है। परिवर्तन रैली में अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर इनेलो संगठन को मजबूती प्रदान करें। यह आह्वान इनेलो के हलका अध्यक्ष राजदीप फौगाट ने जनसंपर्क अभियान के दौरान मंगलवार को गांव चरखी, पैंतावास कलां, पैंतावास खुर्द, रासीवास, छपार, पांडवान, अखत्यारपुरा, फतेहगढ़, घीकाड़ा, साहुवास, मानकावास, डोहकी इत्यादि ने ग्रामीणों को रैली का न्यौता देते हुए किया। राजदीप फौगाट ने कहा कि भ्रष्टाचार की दलदल में फंसी कांग्रेस जनता के हितों को छोड़ स्वयं को बचाने की फिराक में जुटी है। राजदीप ने कहा कि परिवर्तन रैली से प्रदेश में सत्ता परिवर्तन का दौर शुरू होगा। उनके साथ विजय प्रकाश चीफ, धर्मराज ढाणी फौगाट, मनफूल शर्मा, रामनिवास मिर्च, रणधीर घीकाड़ा, प्रवीन चेयरमैन, रमेश कोच, ओमपाल चौबारला, एडवोकेट वेदपाल सांगवान, राजेश फौगाट, भूपेंद्र बौंद, बालकिशन शर्मा, मीर सिंह कासनी, जयभगवान ठेकेदार, वेदपाल कादियान, आनंद सिंह धवन, राकेश कलकल, योगेश इमलोटा, रमेश वर्मा, शमशेर जांगड़ा, रवींद्र तक्षक, रवींद्र चरखी, महिपाल चरखी, शमशेर चरखी, संजीव रासीवास, बलजीत रासीवास, राजकुमार छपार, संजीव, पूर्व सरपंच कांशीराम, रामकिशन पांडवान, हवा सिंह अखत्यारपुरा, सुरेंद्र पैंतावास, ईश्वर फतेहगढ़, सतपाल वर्मा, सुरेश साहुवास, धर्मेंद्र घीकाड़ा, सुरेंद्र घीकाड़ा, शमशेर पैंतावास आदि भी थे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी