लघु सचिवालय निर्माण के लिए हुडा की 50 एकड़ भूमि सौंपी जाएगी

जागरण संवाददाता चरखी दादरी डीसी शिवप्रसाद शर्मा ने कहा कि जिले का नया सचिवालय बनवाने के

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Jul 2020 08:27 AM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 08:27 AM (IST)
लघु सचिवालय निर्माण के लिए हुडा की 50 एकड़ भूमि सौंपी जाएगी
लघु सचिवालय निर्माण के लिए हुडा की 50 एकड़ भूमि सौंपी जाएगी

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : डीसी शिवप्रसाद शर्मा ने कहा कि जिले का नया सचिवालय बनवाने के लिए निर्धारित की गई भूमि का प्रस्ताव बनवाकर चंडीगढ़ भिजवाया जाए, जिससे इस काम को आगे शुरू किया जा सके। सोमवार को लघु सचिवालय व न्यायिक परिसर के निर्माण के लिए बुलाई बैठक में उन्होंने कहा कि स्थानीय चिड़िया मोड़ के समीप हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण से लगभग 50 एकड़ भूमि राजस्व विभाग को सौंपी जाएगी। इसमें से सचिवालय के लिए 23.5 एकड़ भूमि की राशि राजस्व विभाग द्वारा हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को जमा करवाई जा चुकी है। इस भूमि का अंतिम रूप से चयन करते हुए सचिवालय बनवाए जाने का प्लान राजस्व विभाग के प्रधान सचिव कार्यालय को चंडीगढ़ भिजवाया जाए। इसके अलावा न्यायिक परिसर के लिए जो भूमि निर्धारित की गई है, उसके हस्तांतरण की प्रक्रिया को भी शुरू करवाया जाए। उन्होंने कहा कि न्यायिक परिसर वाली भूमि पर जो फिलहाल पक्के निर्माण बने हुए हैं, उनको हटाने के लिए कवायद तेज की जाए। इस जमीन का भी प्रस्ताव भिजवाया जाना है। बैठक में कस्बा बाढड़ा में सिचाई विभाग विश्रामगृह के नजदीक लघु सचिवालय के निर्माण को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि बाढड़ा सचिवालय का प्रस्ताव बनाकर शीघ्र उच्चाधिकारियों को भेजा जाए। इस अवसर पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण हिसार के प्रशासक अमरजीत मान, कार्यकारी अभियंता भूपेंद्र सिंह, भूमि अर्जन अधिकारी विरेंद्र सिंह, जिला राजस्व अधिकारी सुखबीर सिंह, तहसीलदार अजय सैनी, नगरपरिषद के कार्यकारी अधिकारी मनोज यादव, जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता शशिकांत इत्यादि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी