कोरोना काल में किया 42 हजार 628 रोगियों का इलाज

जागरण संवाददाता भिवानी स्थानीय चौ. बंसीलाल राजकीय सामान्य अस्पताल में आमजन को बेहतर चिकित्सा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Jul 2020 05:37 PM (IST) Updated:Thu, 09 Jul 2020 05:37 PM (IST)
कोरोना काल में किया 42 हजार 628 रोगियों का इलाज
कोरोना काल में किया 42 हजार 628 रोगियों का इलाज

जागरण संवाददाता, भिवानी : स्थानीय चौ. बंसीलाल राजकीय सामान्य अस्पताल में आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं। अस्पताल में जून मास के दौरान 42 हजार 628 रोगियों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिया गया। उपायुक्त अजय कुमार ने ये जानकारी देते हुए बताया कि अस्पताल में जून मास के दौरान कुल 42 हजार 628 रोगियों ने चिकित्सा सेवाओं का लाभ उठाया, जिनमें ओपीडी 13 हजार 363 तथा एक हजार 320 आइपीडी शामिल है। इसी प्रकार गत माह में नई व पुरानी 23 हजार 310 ओपीडी एवं चार हजार 635 नई व पुरानी आइपीडी चिकित्सा सेवाएं दी गई। उपायुक्त ने बताया कि सामान्य अस्पताल में 28 चिकित्सकों की टीम कार्यरत है। उन्होंने बताया कि विगत मास के दौरान अस्पताल में 651 मरीजों को आपातकालीन सेवाएं प्रदान की गई। उपचार के दौरान 115 जरूरतमंदों को एनस्थिसिया दिया गया। उन्होंने बताया कि अस्पताल में 115 मरीजों के विभिन्न प्रकार के ऑप्रेशन किए गए। गत मास के दौरान अस्पताल में 107 डिलीवरी हुई हैं। गत मास के दौरान 765 मरीजों की ईसीजी, 2877 के एक्सरे तथा 1510 मरीजों के अल्ट्रासाऊंड किए गए। उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि चौ. बंसीलाल राजकीय सामान्य अस्पताल में 27 हजार 585 मरीजों की विभिन्न प्रकार की जांच की गई।

chat bot
आपका साथी