जिले में शनिवार को मिले 45 पाजिटिव मामले, अब जिले में 260 एक्टिव केस

जागरण संवाददाता चरखी दादरी जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Jan 2022 11:55 PM (IST) Updated:Sat, 15 Jan 2022 11:55 PM (IST)
जिले में शनिवार को मिले 45 पाजिटिव मामले, अब जिले में 260 एक्टिव केस
जिले में शनिवार को मिले 45 पाजिटिव मामले, अब जिले में 260 एक्टिव केस

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। शनिवार को दादरी में एक डीएसपी सहित 45 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं 12 मरीजों को ठीक होने पर स्वस्थ घोषित किया गया है। अब जिले में कोरोना के 260 एक्टिव मामले हैं। बता दें कि दादरी जिले में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण के 5393 मामले मिल चुके हैं। इनमें से 4994 लोग ठीक हो चुके हैं तथा 139 लोगों की मौत हो चुकी है। विभाग द्वारा अभी तक तीन लाख 22 हजार 361 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। इनमें तीन लाख 16 हजार 423 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। शनिवार को 545 लोगों के सैंपल लिए गए। विभाग को 545 सैंपल की रिपोर्ट मिलने का इंतजार है। यहां मिले कोरोना संक्रमित

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को वाल्मिकी नगर निवासी व्यक्ति, दादरी निवासी तीन युवक, पुरानी सब्जी मंडी निवासी युवक, घिकाड़ा रोड निवासी महिला, डेरावाली धर्मशाला समीप निवासी युवक, मकड़ाना निवासी व्यक्ति, दातौली निवासी युवक, लोहरवाड़ा निवायी व्यक्ति, छिल्लर निवासी युवक, झोझू निवासी युवक, सांवड़ निवासी तीन युवक व एक व्यक्ति, बादल निवासी युवक, रावलधी निवासी युवक, गोयल अस्पताल के समीप निवासी युवक, रानीला बास निवासी व्यक्ति, भिवानी निवासी युवक, पुरानी अनाज मंडी निवासी व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इनके अलावा दगड़ौली निवासी व्यक्ति, घिकाड़ा निवासी युवक, वार्ड 12 निवासी युवती, सिविल अस्पताल समीप निवासी युवक, रंगीला मंदिर समीप निवासी महिला, सुभाष चौक निवासी युवक, खेड़ी बत्तर निवासी युवक, अशोक अल्ट्रासाउंड समीप निवासी युवक, सरल केंद्र में कार्यरत युवक, बौंद कलां निवासी युवक, मानकावास निवासी बुजुर्ग, बाढड़ा निवासी युवक, मोरवाला निवासी युवक में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं पोस्ट आफिस के समीप निवासी महिला, पुरानी अनाज मंडी निवासी युवती, मेजबान चौक समीप निवासी महिला, चरखी निवासी किशोर, भागेश्वरी निवासी युवक, प्रेमनगर निवासी युवक, पूर्ण मार्केट बैक साइड निवासी व्यक्ति, घिकाड़ा रोड निवासी महिला, सदर थाने में कार्यरत युवक तथा सांवड़ निवासी महिला भी कोरोना संक्रमित मिली हैं।

chat bot
आपका साथी