मंढाणा स्वास्थ्य केंद्र में की 258 व्यक्तियों की थर्मल स्क्रीनिग

जागरण संवाददाता भिवानी स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस की पहचान कर उसे खत्म करने के लिए

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 May 2020 12:15 AM (IST) Updated:Fri, 01 May 2020 06:10 AM (IST)
मंढाणा स्वास्थ्य केंद्र में की 258 व्यक्तियों की थर्मल स्क्रीनिग
मंढाणा स्वास्थ्य केंद्र में की 258 व्यक्तियों की थर्मल स्क्रीनिग

जागरण संवाददाता, भिवानी : स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस की पहचान कर उसे खत्म करने के लिए हर व्यक्ति की थर्मल स्क्रीनिग के निर्देश जारी किए हुए हैं। इसी के तहत बृहस्पतिवार को मंढाणा गांव स्थित स्वास्थ्य केंद्र पर ग्रामीणों की थर्मल स्क्रीनिग की गई। यहां पर एएमओ डा. संजय वैद व डा. नीतू के नेतृत्व में स्वास्थ्य कैंप लगा कर राजेश फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स जागृति , एएनएम अनीता, नरेश कुमार एमपीएचडब्ल्यू और आरसीएच इंद्रो देवी आदि ने इस कैंप में मंढाणा गांव के 258 ग्रामीणों की थर्मल स्क्रीनिग की गई। इस दौरान आशा वर्कर्स भी मौजूद रही। गांव के सरपंच व पंचों ने भी सहयोग दिया। डा. संजय वैद ने बताया कि थर्मल स्क्रीनिग के दौरान किसी भी ग्रामीण में कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखाई नहीं दिए। ये पूरे गांव के लिए बड़ी राहत है। उन्होंने सभी ग्रामीणों से बेवजह घर से ना निकलने, जरूरी काम होने पर शारीरिक दूरी बनाए रखने, ठंडी चीजें खाने-पीने से परहेज करने तथा गर्म पानी पीते रहने की सलाह दी है। साथ ही बुखार होने, गला खराब होने व खांसी,जुकाम होने पर तुरंत चैक करवाने के लिए कहा है।

chat bot
आपका साथी