नैनो जिक के 250 एमएल के पैकेट ट्रायल के तौर पर नि:शुल्क दिए

संवाद सहयोगी बहल इफको द्वारा बहल के सुरपुरा मोड़ पर मंगलवार को इफको नैनो जिक वितरण्

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 08:15 AM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 08:15 AM (IST)
नैनो जिक के 250 एमएल के पैकेट ट्रायल के तौर पर नि:शुल्क दिए
नैनो जिक के 250 एमएल के पैकेट ट्रायल के तौर पर नि:शुल्क दिए

संवाद सहयोगी, बहल : इफको द्वारा बहल के सुरपुरा मोड़ पर मंगलवार को इफको नैनो जिक वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इफको के क्षेत्रीय मुख्य प्रबंधक कृष्ण कुमार राणा ने किसानों को रासायनिक उर्वरकों के बारे में जानकारी दी। प्रदेश के कृषि एवं किसान कल्याण तथा पशुपालन मंत्री जयप्रकाश दलाल के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में उपस्थित किसानों को इफको नैनो जिक 250 एमएल के पैकेट वितरित किए गए। इफको कंपनी द्वारा नैनो जिक के 250 एमएल के पैकेट एक एकड़ भूमि के लिए ट्रायल के तौर पर नि:शुल्क दिए गए। कृष्ण कुमार राणा ने बताया कि कंपनी द्वारा 300 एकड़ भूमि के लिए किसानों को ट्रायल के लिए निशुल्क वितरित किए जा रहे हैं। इस नैनो जिक को 125 लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करने से जिक की कमी दूर होगी और पैदावार भी बढ़ेगी। यह पैकेट किसानों को प्रदर्शन के लिए वितरित किए जा रहे हैं। इसके बाद गिगनाऊ, ढाणी मनसुख तथा बिसलवास आदि गांव में भी किसानों को कैंप लगाकर पैकेट वितरित किए गए। कृषि मंत्री के कार्यालय सचिव दयानंद सिधड़ व बहल मंडल प्रधान रविद्र मंढोली ने कहा कि सरकार किसानों की खुशहाली के लिए प्रयासरत है। किसानों की आय दोगुनी करने व उनके जीवन को खुशहाल बनाने के लिए अनेक योजनाएं लागू की हैं। इस अवसर पर कई किसान मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी