134ए के तहत पहले दिन जमा हुए 1905 आवेदन

जागरण संवाददाता, भिवानी : शिक्षा विभाग के नियम 134ए के तहत जरूरतमंद छात्रों का नि:शुल्क फाम

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Apr 2018 08:13 PM (IST) Updated:Mon, 09 Apr 2018 08:13 PM (IST)
134ए के तहत पहले दिन जमा हुए 1905 आवेदन
134ए के तहत पहले दिन जमा हुए 1905 आवेदन

जागरण संवाददाता, भिवानी : शिक्षा विभाग के नियम 134ए के तहत जरूरतमंद छात्रों का नि:शुल्क फार्म भरवाने के लिए सोमवार को प्रावइेट स्कूल एसोसिएशन ने बीटीएम चौक स्थित खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सामने हेल्प डेस्क लगाया। जिसका उद्घाटन हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव धीरेंद्र खड़गटा ने किया। निजी स्कूलों के शिक्षकों ने भी छात्रों की मदद की। इस मौके पर बोर्ड सचिव ने कहा कि खाली वैकेंसी दर्शा दी जाएगी। इसके बाद फॉर्म भरने से बचे हुए छात्र इन खाली सीटों के विरुद्ध दाखिला ले सकेंगे। भिवानी ब्लॉक के नियमावली 134ए के नोडल अधिकारी अनिल गाबा ने कहा कि भिवानी ब्लॉक में अभी तक 198 प्राइवेट स्कूलों के लिए 1905 फॉर्म आएं हैं, जबकि वैकेंसी 1900 के करीब आई हैं। भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष रामअवतार शर्मा ने कहा कि प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन ने अब तक इसीलिए वैकेंसी नहीं दी, क्योंकि प्रावइेट स्कूलों का नियमावली 134ए के तहत नि:शुल्क पढ़ाने के लिए रिम्बरेशमेंट का पैसा सरकार में फंसा हुआ था। जिस पर बातचीत करके इस मामले को सुलझा लिया गया है तथा आज प्रदेश भर के प्रावइेट स्कूल खाली सीटों की लिस्ट खंड शिक्षा अधिकारियों को सौंप देंगे। एसोसिएशन के जिला प्रधान आकाश रहेजा ने बताया कि निजी स्कूल चाहते हैं कि नियम 134ए के तहत पात्र बच्चों को दाखिल अवश्य मिले, लेकिन सरकार ने अभी तक नियम 134ए की एवज की राशि का भुगतान निजी स्कूलों को नहीं किया है। इसके कारण निजी स्कूलों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने सरकार से मांग की कि राशि का भुगतान शीघ्र करवाया जाए, ताकि निजी स्कूलों को परेशानी का सामना न करना पड़े। इस अवसर पर एसोसिएशन के जिला सचिव करण मिर्ग,यतेंद्रनाथ, माया शर्मा, नवीन, धन¨सह अग्रवाल, नरेश, विशभर अरोड़ा,अमित डागर तथा अन्य स्कूल संचालक मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी