चित्रकला प्रतियोगिता में 180 विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा

जागरण संवाददाता, भिवानी: पृथ्वी दिवस के अवसर पर केएम पब्लिक स्कूल में कक्षा छठी से ग्यारहवीं

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 Apr 2018 06:44 PM (IST) Updated:Mon, 23 Apr 2018 06:44 PM (IST)
चित्रकला प्रतियोगिता में 180 विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा
चित्रकला प्रतियोगिता में 180 विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा

जागरण संवाददाता, भिवानी: पृथ्वी दिवस के अवसर पर केएम पब्लिक स्कूल में कक्षा छठी से ग्यारहवीं तक के विद्यार्थियों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के लगभग 180 विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने अपने-अपने चित्रों द्वारा दर्शाया कि किस प्रकार पृथ्वी का अस्तित्व खतरे में है और किन उपायों को अपनाकर पृथ्वी का ऐसे खतरों से बचाव किया जा सकता है। विद्यालय प्राचार्या श्रीमती रेनू सैनी ने विद्यार्थियों की चित्रकला प्रस्तुतियों की प्रशंसा की और उनका उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें भविष्य में पृथ्वी को स्वच्छ एवं समृद्ध बनाने का संदेश दिया। प्राचार्या ने कला अध्यापक आशीष ठाकुर, क्रियाकलाप संचालिका नीलम गौतम एवं ¨वग इंचार्ज दीपक शर्मा को प्रतियोगिता के सफल संचालन में सहयोग के लिए बधाई दी और भविष्य में ऐसी प्रतियोगिताओं के संचालन के लिए प्रेरित किया।

chat bot
आपका साथी