भिवानी-दादरी में मिले 18 मलेरिया पॉजिटिव, गांव धनाना में नौ

जागरण संवाददाता,भिवानी : जिले में मलेरिया के पॉजिटिव मरीजों की तादाद बढ़ती जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Jul 2018 12:36 AM (IST) Updated:Thu, 05 Jul 2018 12:36 AM (IST)
भिवानी-दादरी में मिले 18 मलेरिया पॉजिटिव, गांव धनाना में नौ
भिवानी-दादरी में मिले 18 मलेरिया पॉजिटिव, गांव धनाना में नौ

जागरण संवाददाता,भिवानी :

जिले में मलेरिया के पॉजिटिव मरीजों की तादाद बढ़ती जा रही है। मलेरिया पॉजिटिव मरीजों की संख्या ने 18 का आंकड़ा छू लिया है। भिवानी-दादरी जिले में मिले इन 18 पॉजिटिव मरीजों में से 9 मरीज अकेले धनाना गांव के हैं। जिससे साफ जाहिर हो रहा है कि धनाना गांव में मलेरिया का अधिक प्रकोप है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि विभाग की टीम धनाना में निरंतर कार्य कर रही है। साथ ही डेंगू व चिकनगुनिया का एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है।

स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार अब तक भिवानी-दादरी जिले में 18 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इनमें भिवानी में 17 और चरखी दादरी में एकमरीज शामिल है। हालांकि डेंगू व चिकनगुनिया का एक भी पॉजिटिव नहीं है। सबसे अधिक मलेरिया के मरीज गांव धनाना में मिले हैं। गांव धनाना में मलेरिया के 9 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। जिसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम धनाना व आसपास के एरिया में विशेष अभियान चलाए हुए है। साथ ही मलेरिया का मरीज मिलने के बाद विभाग ने मरीज के परिवार व आस-पास रह रहे 50 घरों में रह रहे लोगों के रक्त नमूने लिए गए। ताकि पता लग सके कि आसपास में तो कोई मलेरिया पॉजिटिव मरीज नहीं है।

स्वास्थ्य विभाग घरों की छत जांचने व साफ करने का अभियान चला रहा है। इसके तहत अभी तक 495 घरों की छत की जांच की गई। छतों को देख रहा है कि यहां पर बरसात के समय में पानी तो जमा नहीं होगा। मलेरिया के लक्षण * ठंड (कंपकंपी) के साथ बुखार आना।

* चक्कर आना।

* उल्टी होना या उल्टी जैसा लगना।

* थोड़ी देर में पसीने के साथ बुखार आना।

* शरीर में एंठन एवं दर्द, सिरदर्द।

* पुन: कुछ समय के बाद बुखार आना। डेंगू के लक्षण

* अचानक तेज बुखार होना।

* सिर अगले भाग व आंखों के पिछले भाग, मांसपेशियों व जोड़ों में दर्द होना।

* खसरा जैसे दाने छाती व हाथ के साथ ऊपरी भाग पर होना।

* भूख का कम होना। ऐसे करें बचाव

* अपने आसपास पानी जमा न होने दें, खड़े पानी को नष्ट करें या उसमें दवाई डालें।

* पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहने व रात को सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें।

* लगातार पानी से भरे बर्तन, टंकी आदि को ढक कर रखें, उन्हें अच्छे से साफ भी करें।

* घर में कीटनाशक का छिड़काव करें व अन्य मच्छर विरोधी उपकरणों क्रीम का इस्तेमाल करें।

* बीमारी के लक्षण दिखाई देते ही तुरंत चिकित्सक से जांच करवाकर इलाज करवाएं।

* सफाई का विशेष ध्यान रखें, आसपास में झाड़ियों न होने दें। खिड़की व दरवाजे में जाली लगाएं ताकि मच्छर घर में न आएं। मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम में जुटा विभाग स्वास्थ्य विभाग मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम जुटा हुआ है। अभी तक मलेरिया के 18 मरीज मिले हैं और इनमें से 9 मरीज अकेले गांव धनाना में मिले हैं। विभाग गांव धनाना व आसपास में विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

डा. संध्या गुप्ता, डिप्टी सीएमओ, भिवानी।

chat bot
आपका साथी