वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत, दो गंभीर

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : दादरी-रोहतक मुख्य मार्ग पर गांव मिसरी के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Jul 2017 11:30 PM (IST) Updated:Sat, 22 Jul 2017 11:30 PM (IST)
वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत, दो गंभीर
वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत, दो गंभीर

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी :

दादरी-रोहतक मुख्य मार्ग पर गांव मिसरी के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें ¨चताजनक हालत में रोहतक पीजीआइ संस्थान में रेफर किया गया है। मृतक व घायलों की पहचान महम क्षेत्र के गांव बड़ेसरा निवासियों के रूप में हुई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया। इस संबंध में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव बड़ेसरा निवासी लगभग 50 वर्षीय शमशेर ¨सह, रामनिवास व नवीन तीनों बाइक पर शनिवार दिन में दादरी की तरफ किसी कार्यवश आ रहे थे। अभी वे गांव मिसरी के समीप पहुंचे ही थे कि अचानक एक तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों बाइक सहित घिसटते हुए काफी दूर जा गिरे तथा गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के तुरंत बाद बाइक को टक्कर मारने वाला वाहन चालक मौके से फरार हो गया। बाद में वहां से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों ने उन्हें संभाला तथा उपचार के लिए दादरी के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां चिकित्सकों ने शमशेर को मृत घोषित कर दिया जबकि रामनिवास व नवीन की ¨चताजनक हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के तुरंत बाद रोहतक पीजीआइ में रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही बौंद थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मृतक व घायलों के परिजनों को हादसे की जानकारी दी। जिस पर परिजन दादरी पहुंचे। पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिया।

chat bot
आपका साथी