अनुबंधित कर्मचारियों ने नारेबाजी कर सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता,भिवानी : नागरिक अस्पताल में अनुबंध पर लगे कर्मचारियों ने सोमवार को अस्पताल परिसर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 May 2017 01:00 AM (IST) Updated:Tue, 30 May 2017 01:00 AM (IST)
अनुबंधित कर्मचारियों ने नारेबाजी कर सौंपा ज्ञापन
अनुबंधित कर्मचारियों ने नारेबाजी कर सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता,भिवानी : नागरिक अस्पताल में अनुबंध पर लगे कर्मचारियों ने सोमवार को अस्पताल परिसर में प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं सोमवार को कर्मचारियों ने अपनी मांग को लेकर सीएमओ को ज्ञापन सौंपा। कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर सातवें दिन भी धरने पर बैठे रहे। धरने पर बैठे कर्मचारियों ने कहा कि उन्होंने अपनी मेहनत व लग्न के साथ अपना कार्य किया था। लेकिन अब ठेकेदार उन्हें उनकी खून-पसीने की मेहनत देने से भी आनाकानी कर रहा है। वे अपनी मांगों को लेकर पिछले एक सप्ताह से धरने पर बैठे है। लेकिन प्रशासन व ठेकेदार ने उनकी ओर कोई ध्यान नहीं दिया है। अपनी मांगों को लेकर कर्मचारियों ने सोमवार को अस्पताल परिसर में जमकर नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि वे आखिरी दम तक पीछे नहीं हटेंगे। चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल में अनुबंध पर कर्मचारियों ने कहा कि उनका एक साल का पीएफ व दो महीने का वेतन ठेकेदार ने उन्हें नहीं दिया है। इसके कारण उन्हें गुजरबसर करने में भी परेशानी झेलनी पड़ रही हैं। फिलहाल इनके समर्थन में सर्व कर्मचारी संघ भी आ गया है। ताकि उन्हें न्याय मिल सके। कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर सीएमओ से मिले और ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर अमित, सुभाष, मदन, दीपक, संदीप, विक्की, राकेश, अरुण, रामनिवास, हरीश, कुलदीप, अमित, सोनू, रवींद्र, सुरेश, संजय, निरंजन, पंकज, कर्मपाल, प्रवीण, रणधावा, राजीव, दलीप, पवन, विकास, रोहित, प्रदीप, अजय, सुनील, नरेश, काली, अविनाश, नीतू, राज, नीता, कविता, पूनम, मीनू, आशा, कृष्णा, सुनीता, रजनी, जय भगवान, अक्षय व जय¨सह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी