गोरक्षा दल व बजरंग दल ने युवा कांग्रेस का पुतला फूंका

जागरण संवाददाता, भिवानी : केरल में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा खुलेआम गो-हत्या करने व बाद में

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 May 2017 01:00 AM (IST) Updated:Tue, 30 May 2017 01:00 AM (IST)
गोरक्षा दल व बजरंग दल ने युवा कांग्रेस का पुतला फूंका
गोरक्षा दल व बजरंग दल ने युवा कांग्रेस का पुतला फूंका

जागरण संवाददाता, भिवानी : केरल में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा खुलेआम गो-हत्या करने व बाद में गो-मांस बांटने के विरोध में गोरक्षा दल व बजरंग दल की जिला इकाई ने संयुक्त रूप से चिड़ियाघर मोड़ पर युवा कांग्रेस केरल का पुतला जलाया। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने रोष प्रदर्शन करते हुए यहां लघु सचिवालय पहुंचकर उपायुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। गोरक्षा दल के प्रधान संजय परमार व बजरंग दल के जिला संयोजक वरुण बजरंगी ने बताया कि केरल में युवा कांग्रेस द्वारा खुलेआम गौ हत्या करने व बाद में गौ मांस परोसने को लेकर ¨हदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंची है। जिससे लोगों में भारी नाराजगी है। उन्होंने कहा कि देश में बार- बार ऐसी घटनाएं घटित हो रही हैं, जिससे ¨हदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचती है। अगर ऐसी घटनाओं पर अंकुश नहीं लगाया गया तो इसके भयंकर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। ज्ञापन के माध्यम से इस घटना में संलिप्त युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के खिलाफ तुरंत कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई और देश में गौ हत्या पर कड़ा कानून बनाकर इसको सख्ती से लागू किया जाए। प्रदर्शन करने वालों में सुलतान सैनी, नरसी, धीरज, गोगी, र¨वद्र, सुनील बजरंगी, योगेश, मंजीत, सतीश, मनोज समेत अनेक गौभक्त शामिल थे।

chat bot
आपका साथी