शहर पर रहेगा अब तीसरी आंख का पहरा, अपराध पर लगेगा अंकुश

चरखी दादरी: दादरी शहर के लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अब नग

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Nov 2018 11:41 PM (IST) Updated:Mon, 26 Nov 2018 11:41 PM (IST)
शहर पर रहेगा अब तीसरी आंख का पहरा, अपराध पर लगेगा अंकुश
शहर पर रहेगा अब तीसरी आंख का पहरा, अपराध पर लगेगा अंकुश

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी:

दादरी शहर के लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अब नगर परिषद द्वारा नगर के मुख्य चौराहों, स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाएं जाएंगे। इसके लिए नगर परिषद के अफसरों ने प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेज दिया है। उम्मीद है कि जल्द से सरकार इस पर अपनी सहमति दे देगी, जिसके बाद शहर में कैमरे लगाए जाने का कार्य किया जाएगा। माना जा रहा है कि नए साल के पहले माह में प्रस्ताव पर मोहर लग सकेगी और शहर के लोग इसका फायदा उठा सकेंगे।

हरियाणा सरकार में शहरी और स्थानीय निकाय के प्रधान सचिव ने करीब छह माह पूर्व अफसरों के साथ बैठक की थी। बैठक में शहर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विचार विमर्श करते हुए प्रधान सचिव ने अफसरों को शहर में विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के आदेश दिए थे। प्रधान सचिव के आदेश पर नगर परिषद के अफसर योजना बनाने में जुट गए थे। जिसके बाद एसपी दफ्तर के अफसरों ने शहर के मुख्य चौराहों और अति व्यस्त इलाकों को सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए चयन किया। स्थान चिन्हित करने के बाद अफसरों ने इसके लिए प्रस्ताव बनाया।

नगर परिषद के ईओ के अनुसार 16 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए करीब तीन करोड़ रुपये का खर्च आएगा। फिलहाल अफसरों ने इसके लिए प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेज दिया है। प्रधान सचिव के आदेश पर बनाए गए प्रस्ताव पर उम्मीद है जल्द ही मोहर लग सकेगी और लोगों को जल्द ही उच्च दर्जे की सुरक्षा मिल सकेगी। स्थानों को किया चिन्हित

दादरी शहर में अफसरों ने 16 ऐसे स्थानों का चयन किया है, जहां पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने हैं। इन स्थानों को चिन्हित करने के बाद अफसरों ने इसका एस्टीमेट बनाया। एस्टीमेट के अनुसार 16 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए 2.90 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इन स्थानों पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

दादरी नगर के बस स्टैंड के दोनों गेट, रोहतक चौक, रावलधी बाईपास, दिल्ली बाईपास, चिड़िया मोड़, महेंद्रगढ़ चुंगी, लोहारू रोड, बल्यू डायमंड होटल चौक, रेलवे स्टेशन गेट, पुराना बस स्टैंड, पटियाला चौक, रंगीला मंदिर, सरदार झाड़ू ¨सह चौक, हीरा चौक, उत्सव गार्डन के पास व पुरानी अनाज मंडी गेट पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। रहेगी पैनी नजर

शहर में 16 मुख्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने से शहर में आपराधिक गतिविधियों पर भी अंकुश लग सकेगा। चोरी, लूट, डकैती, चेन स्ने¨चग, महिला अपराध संबंधी केसों को भी सीसीटीवी कैमरों की मदद से आसानी से सुलझाया जा सकेगा। जल्द मिलेगी अनुमति: ईओ

स्थानीय नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी डा. विजयपाल यादव ने बताया कि प्रधान सचिव ने बैठक में सीसीटीवी कैमरे लगाने के आदेश दिए थे। एसपी दफ्तर के अफसरों ने स्थान चिन्हित करके रिपोर्ट दे दी है। कैमरे लगाने के लिए एस्टीमेट बनाकर सरकार को भेज दिया है। अनुमति मिलते ही कार्य शुरू किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी