मांगों को लेकर सीएम से मिलेगी बिजली बोर्ड यूनियन

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : अपनी मांगो को लेकर एचएसइबी वर्कर्स यूनियन एवं कर्मचारी महासंघ के प

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Mar 2017 11:55 PM (IST) Updated:Mon, 27 Mar 2017 11:55 PM (IST)
मांगों को लेकर सीएम से मिलेगी बिजली बोर्ड यूनियन
मांगों को लेकर सीएम से मिलेगी बिजली बोर्ड यूनियन

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी :

अपनी मांगो को लेकर एचएसइबी वर्कर्स यूनियन एवं कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारी 29 मार्च को चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के निमंत्रण पर उनसे मुलाकात करेंगे। सीएम के सामने अपनी सभी मांगें रखते हुए जल्द पूरी करने का आह्वान किया जाएगा। यह बात स्थानीय कार्यालय में सोमवार को यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कंवर ¨सह यादव ने कही। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वाले प्रतिनिधि मंडल में वे तथा यूनियन के महासचिव बाल कुमार शर्मा, मुख्य संगठनकर्ता वेद प्रकाश, डिप्टी जरनल सेक्रेटरी सुनील कुमार खटाना, वरिष्ठ उपप्रधान राजबीर रोहिल्ला, उपमुख्य संगठनकर्ता विनोद कुमार सोनी शामिल होंगे। यह प्रतिनिधि मंडल कैशलेस मेडिकल सुविधा, कच्चे कर्मियों को पक्का करना, छठे वेतनमान की विसंगतियों को दूर कर सातवें वेतनमान को लागू करना, कर्मचारियों को जोखिम भत्ता देना, जेई व एएफएम के खातों में डाली गई राशी संबंधी समस्या का निदान करना, सर्वोच्च न्यायालय के समान काम समान वेतन आदेश को लागू करवाना, पार्ट टाइम कर्मियों को पक्का करवाना सहित अन्य मांगों से प्रदेश के मुख्यमंत्री को अवगत कराएगा। कंवर ¨सह यादव ने कहा कि कर्मचारियों की ये मांगें काफी समय से लंबित हैं। कई बार बैठकें, धरना, प्रदर्शन कर सरकार को अवगत भी कराया गया है। लेकिन कोई सकारात्मक रुख नहीं अपनाया गया, जिससे कर्मचारी वर्ग में भारी रोष है। कड़े आंदोलन की राह पर चले तो अब समाधान के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय से उनके पास बातचीत का बुलावा आया है। कर्मचारियों को उम्मीद है कि उनकी मांगें पूरी होंगी व सभी समस्याओं का हल निकाला जाएगा।

chat bot
आपका साथी