पोस्टरों के माध्यम से दिया नशा मुक्ति संदेश

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : गांव चरखी स्थित आरईडी विद्यालय में नशा मुक्ति जागरूकता सप्ताह मनाया गय

By Edited By: Publish:Tue, 24 May 2016 06:48 PM (IST) Updated:Tue, 24 May 2016 06:48 PM (IST)
पोस्टरों के माध्यम से दिया नशा मुक्ति संदेश

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : गांव चरखी स्थित आरईडी विद्यालय में नशा मुक्ति जागरूकता सप्ताह मनाया गया। इस अभियान के अंतर्गत विद्यालय में कई प्रतियोगिताएं करवाई गई। जिनमें हिन्दी व अंग्रेजी माध्यम में निबंध प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग, नारा लेखन व आलेख प्रतियोगिता प्रमुख रही। अंग्रेजी निबंध प्रतियोगिता में साक्षी, उर्वशी, पूनम ने तथा हिंदी निबंध प्रतियोगिता में नवदीप तथा मयंक ने, आलेख प्रतियोगिता में प्राची, आयुष व जीवन ने रचनाएं पेश की। स्लोगन में तरुण, फाल्गुनी, संजीत, हुनर, दीपिका, मुकुल व अनु तथा पोस्टर मेकिंग में दीपेंद्र, भारती, विधि, केशु, हिमाशु, प्रिया व अंजू ने अपनी कला से सबको आकर्षित किया। 300 छात्रों ने सप्ताह भर होने वाली स्पर्धाओं में हिस्सा लिया। प्राचार्य अनुपम गोयल ने नशे से उत्पन्न विकार व स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभावों के बारे में बताया। प्रशासनिक प्रभारी राकेश कुमार व गतिविधि प्रभारी मुकेश तंवर ने भी नशा मुक्ति के दुष्प्रभावों से विद्यार्थियों को अवगत कराया।

chat bot
आपका साथी