शादी से पंद्रह दिन पहले युवक की मौत, परिजनों का आरोप उपचार में चिकित्स ने की लापरवाही

संवाद सहयोगी, बाढ़ड़ा : गाव बेरला के एक युवक की रोहतक के निजी अस्पताल में समय पर उपचार न मिलने से

By Edited By: Publish:Tue, 03 May 2016 01:00 AM (IST) Updated:Tue, 03 May 2016 01:00 AM (IST)
शादी से पंद्रह दिन पहले युवक की मौत, परिजनों का आरोप उपचार में चिकित्स ने की लापरवाही

संवाद सहयोगी, बाढ़ड़ा :

गाव बेरला के एक युवक की रोहतक के निजी अस्पताल में समय पर उपचार न मिलने से मौत हो गई। युवक की 15 दिन बाद शादी होनी थी। परिजन शादी समारोह की तैयारियों में लगे थे। लेकिन अचानक घटित इस घटना से गाव में शोक का माहौल है। ग्रामीण विकास बैंक के कर्मचारी गाव बेरला निवासी मुकेश शर्मा के छोटे भाई बिजेन्द्र सिंह ने रविवार को पैरों में तेज दर्द होने की बात कही जिस पर उनके परिजन उसे रोहतक के नामी निजी अस्पताल में ले गए जहा उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने इस मामले में चिकित्सकों द्वारा समय पर उपचार न देने की बात कही। जिस पर विवाद खड़ा हो गया और मामला बढ़ता देख चिकित्सक ने पुलिस को सूचित कर दिया। परिजनों का आरोप है कि वे बार-बार चिकित्सकों को मरीज का चेकअप करने की अपील करते रहे। लेकिन चिकित्सकों ने गौर नहीं की। कुछ देर बाद बिजेन्द्र ने दम तोड़ दिया। परिजन मौके पर ही चिकित्सक के खिलाफ कार्यवाही की माग पर अड़ गए। जिस पर पुलिस ने परिजनों से लिखित में शिकायत लेकर जाच शुरु कर दी। बताया जा रहा है कि बिजेन्द्र की शादी तय हो चुकी है। 15 दिन बाद होने वाली शादी की तैयारियां की जा रही थी। लेकिन बिजेंद्र की मौत ने माहौल को गमगीन बना दिया। शोकाकुल माहौल में बिजेंद्र सिंह का अंतिम संस्कार किया गया।

chat bot
आपका साथी