440 विद्यार्थियों ने दी ट्रैफिक प्रश्नोत्तरी परीक्षा

संवाद सहयोगी, बाढड़ा: शिक्षा व पुलिस विभाग द्वारा यातायात नियमों को धरातल पर लागू करने के लिए कस्बे क

By Edited By: Publish:Thu, 26 Nov 2015 08:01 PM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2015 08:01 PM (IST)
440 विद्यार्थियों ने दी ट्रैफिक प्रश्नोत्तरी परीक्षा

संवाद सहयोगी, बाढड़ा: शिक्षा व पुलिस विभाग द्वारा यातायात नियमों को धरातल पर लागू करने के लिए कस्बे के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में खंड स्तरीय ट्रैफिक प्रश्नोत्तरी परीक्षा आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में दर्जनों स्कूलों के 440 विद्यार्थियों ने भाग लिया। थाना प्रभारी देशराज जागड़ा व खंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश फौगाट ने बतौर पर्यवेक्षक परीक्षा स्थल का मुआयना भी किया। जिला पुलिस अधीक्षक प्रतिक्षा गोदारा के मार्गदर्शन में आयोजित की गई परीक्षा का मूल उद्देश्य बच्चों को यातायात नियमों से अवगत करवाना तथा साथ ही अभिभावकों को जागरुक करना है। परीक्षा में बच्चों को सड़क पार करते समय, दोपहिया व चार पहिया वाहन चलाते समय बरतने वाली सावधानिया व गति सीमा के अलावा सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को आपात कालीन सुविधाएं मुहैया करवाने जैसे विषयों पर सवाल-जवाब किए गए।

chat bot
आपका साथी