घर-घर जाकर आधार को वोटर कार्ड से लिंक करेंगे बीएलओ

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : एसडीएम बिजेन्द्र हुड्डा ने बृहस्पतिवार को बताया कि 15 जुलाई तक दादरी

By Edited By: Publish:Thu, 02 Jul 2015 08:20 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2015 08:20 PM (IST)
घर-घर जाकर आधार को वोटर कार्ड से लिंक करेंगे बीएलओ

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : एसडीएम बिजेन्द्र हुड्डा ने बृहस्पतिवार को बताया कि 15 जुलाई तक दादरी विधानसभा क्षेत्र के सभी बीएलओ घर-घर जाकर मतदाता सूची को आधार नंबर से जोड़ने का काम करेगे। एसडीएम ने कहा कि मतदाता सूची को आधार कार्ड से जोड़ने का काम जारी है जो 15 जुलाई तक चलेगा। मतदाता भी बूथ लेवल अधिकारियों का मतदाता सूची को आधार नम्बर से जोड़ने में सहयोग करे। इसके अलावा मतदाता इटरनेट के माध्यम से भी अपने आधार कार्ड को मतदाता सूची से जोड़ सकते है। इसके लिए राष्ट्रीय मतदाता सेवा की वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाट एनवीएसपी डाट एन का प्रयोग किया जा सकता है। इस संबंध में बृहस्पतिवार को खंड कार्यालय में एसडीएम बिजेंद्र हुड्डा ने दादरी प्रथम खंड के सभी सुपरवाईजर व बूथ लेवल अधिकारियों की एक बैठक ली। बैठक में एसडीएम ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार राष्ट्रीय मतदाता सूची शुद्धिकरण एवं प्रमाणीकरण कार्यक्रम के तहत आधार कार्ड को मतदाता सूचियों के साथ संबंध करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि आधार कार्ड को मतदाता सूची से जोड़ने का कार्य 31 जुलाई तक चलेगा। लोगों की सुविधा को देखते हुए आयोग ने ऑनलाइन इटरनेट के माध्यम से आधार कार्ड पंजीकरण का कार्य करने का विकल्प दिया है। इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग या राष्ट्रीय मतदाता सेवा की वेबसाइट का प्रयोग किया जा सकता है। राष्ट्रीय मतदाता सूची शुद्धिकरण एवं प्रमाणीकरण कार्यक्रम से संबंधित जानकारी टोल फ्री नंबर-1950 से भी हासिल की जा सकती है।

chat bot
आपका साथी