वार्डबंदी में अनियमितताओं से ग्रामीणों में रोष, ज्ञापन सौंपा

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : गांव ऊण में प्रशासन द्वारा करवाई गई वार्ड बंदी में काफी अनियमितताएं हो

By Edited By: Publish:Wed, 01 Apr 2015 06:06 PM (IST) Updated:Wed, 01 Apr 2015 06:06 PM (IST)
वार्डबंदी में अनियमितताओं से ग्रामीणों में रोष, ज्ञापन सौंपा

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : गांव ऊण में प्रशासन द्वारा करवाई गई वार्ड बंदी में काफी अनियमितताएं होने से क्षुब्ध ग्रामीणों ने बुधवार को एसडीएम व पंचायत विभाग को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने पंचायत सचिव पर अपने कार्यालय में बैठकर वार्ड बंदी की लिस्ट बनाने का भी आरोप लगाया है। गांव ऊण निवासी पूर्व सरपंच प्रकाश, भूप सिंह पंच, सोमबीर सिंह पूर्व सरपंच, जगबीर पंच, वेदप्रकाश पंच, राजबीर, अरविंद श्योराण एडवोकेट, पूर्व पंच युद्धवीर, सुबेदार रणजीत सिंह, सुबेदार सुमेर सिंह, सुबेदार आनंद सिंह, जयवीर, लोकेश, सुरजीत, धर्मपाल इत्यादि ने बताया कि उनके गांव की वार्ड बंदी में काफी ज्यादा अनियमितताएं है। लिस्ट में पिता-पुत्र व पति-पत्नी को अलग-अलग वार्ड में दर्शाया गया है। उन्होंने बताया कि वार्ड नं. छह में लोमेश पुत्र उदयभान का वोट दर्शाया गया है। जिसकी आयु मात्र 11 वर्ष है तथा नाबालिग लड़का है। इसी प्रकार से निर्मला को वार्ड नं. 8 में तथा उसके पति रणजीत सिंह को वार्ड नं. 6 में दर्शाया गया है। प्रदीप पुत्र जगबीर सिंह जिसमें प्रदीप को वार्ड नं. 7 तथा जगबीर को वार्ड नं. 4 में डाल दिया गया । इसी तरह भूप सिंह पुत्र पृथ्वी सिंह को वार्ड नं. 7 में तथा बाकी परिवार को वार्ड नं. 4 में दर्शाया गया। उन्होंने पंचायत सचिव पर आरोप लगाते हुए कहा कि सचिव ने अपने कार्यालय में बैठकर यह लिस्ट बनाई है। इस मामले की शिकायत लेकर वे खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय में भी गए थे लेकिन पंचायत अधिकारी उस समय कार्यालय में नहीं थे। एसडीएम बिजेंद्र हुड्डा ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि लिस्ट को जल्द ही दुरूस्त करवाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी