डस्टर में सवार होकर आए तीन बदमाशों ने अंडों की रेहड़ी पलट कर फैलाई दहशत

जागरण संवाददाता, भिवानी : महम गेट पर सोमवार रात करीब सवा नौ बजे डस्टर गाड़ी में सवार होकर आए तीन युवक

By Edited By: Publish:Mon, 27 Oct 2014 10:01 PM (IST) Updated:Mon, 27 Oct 2014 10:01 PM (IST)
डस्टर में सवार होकर आए तीन बदमाशों ने अंडों की रेहड़ी पलट कर फैलाई दहशत

जागरण संवाददाता, भिवानी : महम गेट पर सोमवार रात करीब सवा नौ बजे डस्टर गाड़ी में सवार होकर आए तीन युवक ने अंडों की रेहड़ी पलट कर दहशत फैला कर दहशत फैला दी। बदमाश घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। गुस्साए लोगों ने महम गेट पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना मिलते ही सिविल लाइन पुलिस थाना पुलिस ने मौके पर पहुच कर जाम खुलवाया।

महम गेट पर अंडों की रेहड़ी लगाने वाले महेद्र उर्फ छोटे ने बताया कि अंडों की रेहड़ी लगाता है। उसने बताया कि सोमवार रात करीब सवा नौ बजे डस्टर में सवार होकर आए तीन युवकों ने तोड़फोड़ की। उक्त युवक रेहड़ी को पलट कर फरार हो गए। जिससे गुस्साए दुकानदारों ने जाम लगा दिया। जाम लगने के कुछ ही देर बार सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना प्रभारी कुलदीप कुमार मौके पर पहुचे। पुलिस ने दुकानदारों को समझाते हुए कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया। जिसके बाद दुकानदारों ने जाम खोला। दुकानदार थाने चले आए। पुलिस ने महेद्र की शिकायत पर आरोपियों की खोजबीन शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी