प्रदेश में खत्म हो चुका इनेलो का वजूद : दीपेंद्र

By Edited By: Publish:Sat, 23 Aug 2014 01:04 AM (IST) Updated:Sat, 23 Aug 2014 01:04 AM (IST)
प्रदेश में खत्म हो चुका इनेलो का वजूद : दीपेंद्र

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : सासद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि पानीपत में होने वाली रैली ऐतिहासिक होगी। साथ ही दावा किया कि विजय संकल्प रैली की उमड़ी भीड़ विधानसभा चुनावों में काग्रेस की तीसरी बार सरकार बनना तय करेगी। दीपेंद्र हुड्डा ने शुक्रवार को दादरी की रासीवासिया धर्मशाला में कांग्रेस कार्यकत्र्ता सम्मेलन को संबोधित कर पानीपत की 24 अगस्त को होने वाली विजय संकल्प रैली में भीड़ जुटाकर रिकॉर्ड तोड़ने की अपील की। हुड्डा ने कहा कि इनेलो का प्रदेश में कोई वजूद नहीं है। उन्होंने कहा कि विकास की दृष्टि से उनकी जिम्मेदारी बनती है कि रैली में उनकी अलग से भीड़ दिखाई दे। दीपेंद्र ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में काग्रेस का जनाधार पहले की अपेक्षा बढ़ा है। कुछ लोग अपने स्वार्थ को लेकर मलाई के चक्कर में जा रहे हैं। ऐसे नेताओं का न तो कोई भविष्य है और न ही वजूद। उन्होंने केंद्र सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि जिस उम्मीद से देश की जनता ने बीजेपी को केंद्र की सत्ता सौंपी है, उस उम्मीद पर बीजेपी खरा नहीं उतर पा रही है। उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार देशहित में फैसले लेगी तो वे भी पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने इनेलो पर आरोप लगाया कि आज हरियाणा में इनेलो का जिक्र ही नहीं है। पार्टी इतना नीचे चली गई है कि वह खत्म होने की कगार पर है। लोकसभा चुनाव में इनेलो के प्रत्याशियों ने मोदी के नाम पर वोट मागे थे। सम्मेलन को संबोधित करते हुए सहकारिता मंत्री सतपाल सागवान ने कहा कि 24 अगस्त को पानीपत की रैली में प्रदेश में दादरी हलके की विशेष भागीदारी रहेगी। सम्मेलन से पूर्व सासद ने 3 करोड़ 6 लाख रुपये की लागत से बनने वाले पीएचसी का शिलान्यास भी किया। सम्मेलन को काग्रेस महासचिव संदीप तंवर, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रो. छतर सिंह चौहान, युवा काग्रेस के भिवानी-महेद्रगढ़ लोकसभा के अध्यक्ष अजीत फौगाट व जिला परिषद के चेयरमैन राजबीर फरटिया ने भी संबोधित किया। इस मौके पर युका के लोकसभा उपाध्यक्ष अनिल धनखड़, हलका प्रधान डॉ. विनित सांगवान, एडवाकेट अशोक पंवार, जोरावर चरखी, कृष्ण मकड़ानिया, एडवाकेट आनंद बिजाराणिया, जिला पार्षद प्रवीण रापड़िया, धर्मेद्र छपार, रामकुमार रिटोलिया, सत्यवान धनखड़, चेयरमैन प्रमोद सावड़, रामहेर रानीला, नंदलाल ठुकराल, एडवाकेट दयानंद, रामभगत रावलधी व प्रवीण सैनी इत्यादि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी