प्लॉटों पर कब्जा दिलाने की मांग

By Edited By: Publish:Sat, 23 Aug 2014 01:03 AM (IST) Updated:Sat, 23 Aug 2014 01:03 AM (IST)
प्लॉटों पर कब्जा दिलाने की मांग

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले बीपीएल परिवारों को 100-100 गज के प्लॉट मुहैया करवाने को लेकर अधिकतर गांवों में योजना को अभी तक अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका है। काफी समय बीत जाने के बाद भी पात्र परिवार इन प्लॉटों पर मालिकाना हक पाने के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हैं। आए दिन दादरी एसडीएम कार्यालय में इन लोगों का जमावड़ा लगा रहता है, ये लोग प्लॉटों पर कब्जा दिलवाने की मांग पर एसडीएम कार्यालय के बार-बार चक्कर लगा रहे हैं।

शुक्रवार को भी गांव बडराई के दर्जनों बीपीएल परिवार एसडीएम कार्यालय पहुंचे और अपनी समस्याओं से प्रशासन को अवगत कराया। ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से बीपीएल प्लॉटों की रजिस्टरी उन्हें देने व उक्त प्लॉटों पर कब्जा दिलाने की पुरजोर मांग की।

ये ग्रामीण पहुंचे एसडीएम दफ्तर : गांव बडराई निवासी भागीरथ, मामन पंच, सोनू, पूर्ण सिंह, कमलेश, बबली देवी, सलोचना, सुनीता, राजकुमार, रामकिशन, रामनिवास, राजेश, धर्मबीर सिंह, दिलबाग, बिमला देवी, रामबीर, सरिता, हरबाई, शांति देवी, चंद्रो देवी ने बताया कि वे उनके परिवार बीपीएल सूची में चयनित हैं। सरकार की बीपीएल योजना के तहत उन्हें ं100-100 गज के प्लॉट आवंटित किए गए हैं। रजिस्ट्रियां भी उनके नाम हो चुकी हैं।

गांव बडराई के बीपीएल परिवारों का कहना है कि रजिस्टरी उनके नाम होने के काफी समय बीतने के बाद भी आज तक उन्हें न तो इन प्लाटों की रजिस्ट्रियां दी गई हैं और न ही कब्जा। जिसके चलते उनका गुजर-बसर मुश्किल हो रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि वे प्लॉटों पर कब्जे की मांग को लेकर इससे पहले भी अधिकारियों से मिल चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है।

रजिस्टरी व कब्जा दिलाने की मांग : एसडीएम दफ्तर पहुंचे बडराई के ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की कि उन्हें आवंटित प्लॉटों की रजिस्टरी मुहैया करवाकर जल्द से जल्द कब्जा दिलाया जाए ताकि वे वहां झोंपड़ी इत्यादि डालकर पशुपालन व रहन-सहन कर अपनी आजीविका चला सकें। इसके साथ ही ग्रामीणों ने हलका पटवारी से इन प्लॉटों का इंतकाल उनके नाम करवाए जाने की भी पुरजोर मांग की।

chat bot
आपका साथी