विकास को गति दी कांग्रेस सरकार ने : सतपाल

By Edited By: Publish:Fri, 18 Jul 2014 01:01 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jul 2014 01:01 AM (IST)
विकास को गति दी कांग्रेस सरकार ने : सतपाल

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : प्रदेश के सहकारिता एवं आवास मंत्री सतपाल सागवान ने कहा कि सरकार ने विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा जनहितैषी सोच के व्यक्ति हैं। उन्होंने अपने पिछले कार्यकाल से अब तक प्रदेश में जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की है तथा प्रदेश के हर क्षेत्र में विकास के लिए दृढ़ता से प्रयासरत है। सहकारिता मंत्री बुधवार को गाव भागवी में ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के दौरान जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान मंत्री ने वाल्मीकि चौपाल व मंदिर में नवनिर्मित हाल का उद्घाटन भी किया। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री की करनी एवं कथनी में कोई अंतर नहीं है। विपक्षी पार्टियों के नेताओं द्वारा लगाये जा रहे आरोप कि मुख्यमंत्री किसी एक विशेष क्षेत्र प्राथमिकता दे रहे हैं बेबुनियाद हैं। सहकारिता मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने कृषि क्षेत्र से जुड़ी सुविधाओं में बढ़ोतरी करने के साथ-साथ किसानों की समस्याओं के समाधान को सदैव प्राथमिकता दी है। किसानों को उनकी स्लैब प्रणाली की पुरानी माग को मंजूरी देकर सीएम ने अपना वायदा पूरा किया है।

मंत्री ने गाव में अधूरे पड़े विकास कार्यो को पूरा करने के लिए 20 लाख रुपये देने की घोषणा की। सहकारिता मंत्री ने गावों में लोगों द्वारा रखी गई समस्याओं का निराकरण के लिए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए।

chat bot
आपका साथी