डीएड द्वितीय सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित

By Edited By: Publish:Mon, 11 Nov 2013 08:02 PM (IST) Updated:Tue, 12 Nov 2013 02:55 AM (IST)
डीएड द्वितीय सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित

जागरण संवाद केंद्र, भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा डीएड द्वितीय सेमेस्टर व प्रथम सेमेस्टर (रि-अपीयर) परीक्षा अगस्त 2013 का परिणाम सोमवार को घोषित किया गया है। बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि इस परीक्षा परिणाम को बोर्ड की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू. एचबीएसई.एसी.आईएन पर देखा जा सकता है। इन परीक्षाओं की परिणाम शीटस (परफोरमेंस शिट्स,)डीएड द्वितीय सेमेस्टर व प्रथम सेमेस्टर (रि-अपीयर) परीक्षा के आवेदन-पत्र तथा डीएड तृतीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर (प्रवेश वर्ष 2012) परीक्षाएं-2014 के नियमित परीक्षार्थियों के आवेदन-पत्रों के लिफाफे सभी सम्बन्धित संस्थाओं को उनके जिले में स्थित बोर्ड के जिला समन्वय केन्द्रों के माध्यम से 12 नवम्बर को दोपहर बाद से वितरित किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि सभी शिक्षण संस्थाएं हिदायतों अनुसार पूर्ण रूप से भरे हुए डीएड द्वितीय सेमेस्टर व प्रथम सेमेस्टर की रि-अपीयर परीक्षा के आवेदन-पत्र तथा तृतीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर (प्रवेश वर्ष 2012) परीक्षाएं-2014 के आवेदन-पत्रों का निर्धारित परीक्षा शुल्क एचडीएफसी बैंक में जमा करवाने के उपरान्त शुल्क जमा करवाने के चालान की निर्धारित प्रति सहित अपने जिला में स्थित बोर्ड के जिला समन्वय केन्द्र पर जमा करवा सकते है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी