पेंशन वितरण का कार्य शुरू

By Edited By: Publish:Mon, 07 Oct 2013 06:20 PM (IST) Updated:Mon, 07 Oct 2013 06:21 PM (IST)
पेंशन वितरण का कार्य शुरू

जागरण संवाद केंद्र, भिवानी : समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्धावस्था, विकलाग, विधवा पेंशन व निराश्रित बच्चों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता राशि जारी कर दी गई है। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में सितंबर माह की पेंशन बाटने का कार्य शुरू कर दिया गया है। उपायुक्त अशोक कुमार मीणा ने बताया कि भिवानी शहर में पेंशन वितरण का कार्य सभी वार्डो के सार्वजनिक स्थलों पर 10 अक्तूबर तक किया जाएगा। इसके लिए नगरपरिषद् के कर्मचारियों एवं अधिकारियों के साथ समाज कल्याण व संबंधित पार्षदों की टीमें गठित की गई है। टीमों को निर्देश दिए गए कि पार्षदों के हस्ताक्षर सहित लेखा-जोखा समय पर प्रस्तुत करे तथा पेंशन वितरण के मामले में किसी भी प्रकार की देरी एवं कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इन स्थानों पर बंटेगी पेंशन

8 अक्तूबर को आदर्श नगर कमला भवन (वार्ड नं.2), भोडूका धर्मशाला (वार्ड नं.6), कैलाशपति सामुदायिक केन्द(वार्ड नं.10), अहीरान गली कोलियान धर्मशाला (वार्ड नं.14)व वैश्य प्राइमरी स्कूल के पास(वार्ड नं.18), बाड़ी मोहल्ला धर्मशाला(वार्ड नं.22), खटीक धर्मशाला(वार्ड नं.27),टीआईटी बारात घर(वार्ड नं.29) में पेंशन वितरण कार्य किया जाएगा। इसी प्रकार 9 अक्तूबर को जाट धर्मशाला(वार्ड नं.3), तेलीवाड़ा हनुमान मन्दिर(वार्ड नं.7), हनुमान ढाणी पंचायती धर्मशाला (वार्ड नं.11), सैनी धर्मशाला (वार्ड नं.15), लोहारीवाला रोड़ सुनारों की धर्मशाला (वार्ड नं.19), फूलादेवी स्कूल (वार्ड नं.23), रूद्रा कॉलोनी सत्यनारायण मन्दिर (वार्ड नं.28), पंजाबी कम्यूनिटी सैन्टर (वार्ड नं.30) के पात्र व्यक्तियों को पेंशन वितरित की जाएगी। 10 अक्तूबर को कीर्ति नगर हसावाली गली(वार्ड नं.4), भगवत्ती धर्मशाला (वार्ड नं.8), चेजारान धर्मशाला(वार्ड नं.12), गोमती गिरी मन्दिर (वार्ड नं.16),आर्य कन्या स्कूल के सामने धर्मशाला (वार्ड नं.20), नई अनाज मण्डी धर्मशाला (वार्ड नं.24) तथा हनुमान मन्दिर लेबर कॉलोनी (वार्ड नं.31) के वृद्धों, विकलागों एवं विधवाओं को पेंशन एवं सहायता राशि वितरित की जाएगी।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी