रिहायशी प्रापर्टी के दामों में 22 फीसद वृद्धि, कॉमर्शियल रेट भी आसमान पर

जागरण संवाददाता भिवानी शहर में प्रॉपर्टी के दामों में उतार चढ़ाव चल रहा है। इसके चल

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Dec 2020 04:00 AM (IST) Updated:Thu, 17 Dec 2020 04:00 AM (IST)
रिहायशी प्रापर्टी के दामों में 22 फीसद  वृद्धि, कॉमर्शियल रेट भी आसमान पर
रिहायशी प्रापर्टी के दामों में 22 फीसद वृद्धि, कॉमर्शियल रेट भी आसमान पर

जागरण संवाददाता, भिवानी:

शहर में प्रॉपर्टी के दामों में उतार चढ़ाव चल रहा है। इसके चलते जिला प्रशासन ने एक अप्रैल 2021 से होने वाले नए प्रॉपर्टी के रेटों को प्रस्तावित कर तय किया है। इन रेटों में रिहायशी

प्लॉटों के रेट में छह से 22 फीसद तक बढ़ोतरी देखी गई। वहीं, कामर्शियल में अनाज मंडी और ऑटो मार्केट के रेट बढ़े हैं। इन रेटों के बढ़ने के साथ शहर में मौजूद दोनों सेक्टरों 10 फीसद से ज्यादा रेटों को बढ़ाने का फैसला प्रशासन कर रहा है।

भिवानी शहर के अलावा लोहारू, तोशाम, बवानी खेड़ा, बहल और सिवानी के यहां के रेट भी तय कर दिए हैं। रिहायशी क्षेत्र की बात करें तो हांसी गेट से विजय नगर रेस्ट हाउस तक प्रॉपर्टी के रेट सबसे ज्यादा हैं। इसी प्रकार कामर्शियल में रोहतक गेट से घंटाघर तक के रेट सबसे ज्यादा हैं।

जिले में प्रॉपर्टी के कलेक्टर रेट तय करने के लिए प्रशासन ने टीम बनाई थी। उनकी तरफ से पिछले दिनों रेटों को प्रस्तावित कर डीसी को फाइल सौंपी थी। डीसी ने उस पर मुहर लगा दी हैं। मुहर लगने के साथ ही अब डीसी की तरफ से इस मामले में आपत्तियां मांगी हैं। उन आपत्तियों के बाद इस प्रस्तावित रेटों पर अंतिम मुहर लगेगी। बाद में इसे एक अप्रैल से लागू कर दिया जाएगा। रोहतक गेट से घंटाघर तक कॉमर्शियल सबसे महंगी

प्रशासन की तरफ से भिवानी शहर के प्रस्तावित रेटों पर नजर डाले तो रोहतक गेट से हांसी गेट और हांसी गेट से घंटाघर तक सबसे महंगी कामर्शियल प्रॉपर्टी हैं। यहां पर प्रशासन के अनुसार कलेक्टर रेट एक लाख 500 रुपये हैं। शहर की मुख्य सड़क होने के कारण भी रेट ज्यादा होना हैं। इस बार प्रशासन ने इनके कलेक्टर रेट में इजाफा नहीं किया हैं। दूसरी तरफ घंटाघर, सराय चौपटा, बिचला बाजार चौक और रूपा चंपा की गली तक रेट भी 95 हजार रुपये रखा हैं। हांसी गेट से विजय नगर रेस्ट हाउस तक रिहायशी प्रॉपर्टी के रेट

प्रशासन के प्रस्तावित रेटों के अनुसार रिहायशी प्रॉपर्टी में हांसी गेट से विजय नगर रेस्ट हाउस तक रेट 25 हजार रुपये रखा हैं। वहीं, घंटाघर, सराय चौपटा, बिचला बाजार चौक और रूपा चंपा की गली तक 22 हजार रुपये रिहायशी का रेट तय किया गया हैं। छह से 22 फीसद तक दामों में इजाफा

प्रॉपर्टी के रेटों में प्रशासन की तरफ से ज्यादातर रिहायशी जगह के रेटों में इजाफा किया हैं। इसमें छह फीसद से लेकर 22 फीसद तक रेटों को बढ़ाया गया हैं। प्रशासन ने 24 रिहायशी जगह तो दो जगह कामर्शियल रेटों को बढ़ाया हैं। कामर्शियल रेटों में अनाज मंडी और ऑटो मार्केट के रेट बढ़े हैं। सेक्टरों की बात करें तो प्रशासन ने रेट बढ़ाए हैं। सेक्टर 13 में 11 फीसद तो सेक्टर 23 में 12 फीसद की बढ़ोतरी की हैं। यह होंगे रेट

कमर्शियल

- रोहतक गेट से हांसी गेट : 1 लाख 500 रुपये

- हांसी गेट से घंटा घर तक : 1 लाख 500 रुपये

- घंटाघर, सराय चौपटा, बिचला बाजार चौक और रूपा चंपा : 95 हजार रुपये

- बिचला बाजार चौक से महाबीर घाटी तक : 85 हजार 500 रुपये

- महाबीर घाटी से जवाहर चौक : 85 हजार 500 रुपये

- जवाहर चौक से हालू चौक तक : 85 हजार 500 रुपये

- हांसी गेट से विजय नगर, रेस्ट हाउस तक : 80 हजार रुपये रिहायशी

- हांसी गेट से विजय नगर रेस्ट हाउस तक : 25 हजार रुपये

- घंटाघर, सराय चौपटा, बिचला बाजार चौक और रूपा चंपा : 22 हजार रुपये

- शिव नगर कॉलोनी : 20 हजार रुपये

- बाबा नगर : 20 हजार रुपये

- विकास नगर : 20 हजार रुपये

- हांसी गेट से घंटा घर : 18 हजार रुपये

chat bot
आपका साथी