वार्ड-एक की डिस्पेंसरी चल रही वार्ड- पांच में, पार्षद से मिले लोग

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़: शहर के वार्ड नंबर-1 के लोग वार्ड में सरकारी डिस्पेंसरी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Sep 2018 11:30 PM (IST) Updated:Tue, 11 Sep 2018 11:30 PM (IST)
वार्ड-एक की डिस्पेंसरी चल रही वार्ड- पांच में, पार्षद से मिले लोग
वार्ड-एक की डिस्पेंसरी चल रही वार्ड- पांच में, पार्षद से मिले लोग

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़:

शहर के वार्ड नंबर-1 के लोग वार्ड में सरकारी डिस्पेंसरी ना होने से भारी परेशानियों का सामना कर रहे है। लोग मंगलवार को अपनी इसी समस्या को लेकर पार्षद संदीप कुमार से मिले और उन्हे अपनी समस्या बताई। लोगों का कहना है कि वार्ड नंबर-1 के लिए आरक्षित की गई डिस्पेंसरी वार्ड नंबर-5 में चल रही है, जो उनके वार्ड से काफी दूरी है। डिस्पेंसरी तक जाने के लिए एक ओर जहा उन्हे भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है वहीं अतिरिक्त आर्थिक बोझ भी सहना पड़ता है। वार्ड वासी मीनू, सरोज, सुनीता, ऊषा, बीरमति, सवित्री, रोशनी, शीला, विद्या, सुशीला, धनपति, माया देवी, सरिता, निर्मला, मीना, रीना, कमला, सुमन, दर्शना, धन्नो, सोनिया, आरती, मीनू देव व मुकेश आदि की माग है कि वार्ड नंबर-1 के लिए आरक्षित सरकारी डिस्पेंसरी को वार्ड-5 से स्थानातरित करके उनके वार्ड में चालू किया जाए ताकि लोगों को सुविधा हो सके। वहीं, वार्ड के पार्षद संदीप कुमार ने वार्ड वासियों को आश्वासन दिलाया कि शीघ्र ही इस समस्या के समाधान के लिए उच्च अधिकारियों से मिला जाएगा और डिस्पेंसरी को उनके वार्ड में ही चालू करवाया जाएगा।

पार्षद संदीप कुमार ने कहा कि उनका वार्ड आरक्षित वार्ड है जिसमें ज्यादातर गरीब तबके के लोग रहते है। ये लोग प्राइवेट इलाज कराने में असमर्थ हैं। इसके लिए सरकार की ओर से उनके वार्ड के लिए जो डिस्पेंसरी दी गई है वो वार्ड नंबर-5 में चल रही है। ऐसे में लोगों को बीमारी की हालत में दूर जाना पड़ता है और अधिक किराया भी देना पड़ता है। उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर-1, वार्ड नंबर-2 व वार्ड नंबर-3 सभी आरक्षित वार्ड है और इन वार्डाें की सभी कालोनिया आसपास ही पड़ती है। इसलिए सरकारी डिस्पेंसरी उनके वार्ड में ही होनी चाहिए।

chat bot
आपका साथी