दहकोरा में पीएनबी की शाखा को मर्ज करने के फैसले से भड़के ग्रामीण, जड़ा ताला

जागरण संवाददाता बहादुरगढ़ दहकोरा गांव में पंजाब नेशनल बैंक की शाखा को जसौरखेड़ी क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 May 2022 07:06 PM (IST) Updated:Wed, 18 May 2022 07:06 PM (IST)
दहकोरा में पीएनबी की शाखा को मर्ज करने के फैसले से भड़के ग्रामीण, जड़ा ताला
दहकोरा में पीएनबी की शाखा को मर्ज करने के फैसले से भड़के ग्रामीण, जड़ा ताला

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ : दहकोरा गांव में पंजाब नेशनल बैंक की शाखा को जसौरखेड़ी की शाखा में मर्ज करने के फैसले से बुधवार को यहां के लोग भड़क उठे। ग्रामीणों ने जैसे ही बैंक के बाहर इस संबंध में नोटिस देखा तो वहां भीड़ जुट गई। बैंक पर ताला जड़ दिया गया। इसके बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों का तर्क था कि दहकोरा की यह शाखा दूसरे गांव की ब्रांच में मर्ज कर दी गई तो उन्हें बेहद परेशानी का सामना करना पड़ेगा। ग्रामीणों के हंगामे के बाद लीड बैंक मैनेजर भी पहुंच गए। उन्होंने तर्क दिया कि बैंक में लेन-देन कम होने की वजह से बैंक घाटे में चल रहा है। इसलिए कई छोटी शाखाओं को दूसरी ब्रांच में मर्ज किया जा रहा है। उधर, दहकोरा के ग्रामीण यहां से बैंक शाखा को बंद न करने पर अड़े हैं। उनका कहना था कि गांव के 800 बुजुर्गों के खाते इस शाखा में है। अगर दूसरे गांव की ब्रांच में यहां की शाखा को मर्ज कर दिया गया तो उन्हें अपनी पेंशन लेने के लिए भी दूसरे गांव में जाना पड़ेगा। गांव में जिसे भी बैंक में पैसा जमा कराना है या निकलवाना है तो उसे परेशानी का सामना करना पड़ेगा। यहां के निवर्तमान सरपंच आजाद सिंह, सोनू पहलवान, सतीश प्रधान, रमेश मास्टर, उर्मिला, निर्मला, प्रेम, कृष्णा का कहना था कि वे बैंक की शाखा को अन्य जगह मर्ज नहीं होने देंगे। वहीं बैंक मैनेजर ने आश्वासन दिया कि एक माह तक ग्रामीण अपने स्तर पर कोशिश कर लें। अगर उच्चाधिकारियों की तरफ से इस शाखा को मर्ज न करने की अनुमति दी जाती है तो ग्रामीणों को भी कोई समस्या नहीं आएगी। इस आश्वासन के बाद ग्रामीणों शांत हुए। तब जाकर बैंक खुला। लगभग आधे घंटे तक बैंक की शाखा बंद रही।

chat bot
आपका साथी