नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों पर लगाया जाएगा व्हीकल लॉक, पहले दिन 10 गाड़ियों का किया लॉक

यातायात पुलिस ने शहर में सड़क किनारे गलत तरीके से खड़ी होने वाले वाहनों व नो पार्किंग जोन में खड़ी गाड़ियों पर अंकुश लगाने के लिए व्हीकल लॉक लगाने का फैसला लिया है। पुलिस ने इसके लिए आठ व्हीकल लॉक भी खरीद लिए हैं। पहले दिन बृहस्पतिवार को शहर में गलत तरीके से और नो पार्किंग जोन में खड़ी आठ कारों को व्हीकल लॉक लगा दिया। बाद में जब उनके मालिक आए तो चालान का भुगतान करने के बाद ही कार को छोड़ा गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Jan 2019 10:44 PM (IST) Updated:Thu, 10 Jan 2019 10:44 PM (IST)
नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों पर लगाया जाएगा व्हीकल लॉक, पहले दिन 10 गाड़ियों का किया लॉक
नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों पर लगाया जाएगा व्हीकल लॉक, पहले दिन 10 गाड़ियों का किया लॉक

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़: यातायात पुलिस ने शहर में सड़क किनारे गलत तरीके से खड़ी होने वाले वाहनों व नो पार्किंग जोन में खड़ी गाड़ियों पर अंकुश लगाने के लिए व्हीकल लॉक लगाने का फैसला लिया है। पुलिस ने इसके लिए आठ व्हीकल लॉक भी खरीद लिए हैं। पहले दिन बृहस्पतिवार को शहर में गलत तरीके से और नो पार्किंग जोन में खड़ी आठ कारों को व्हीकल लॉक लगा दिया। बाद में जब उनके मालिक आए तो चालान का भुगतान करने के बाद ही कार को छोड़ा गया। यातायात पुलिस प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि पुलिस के पास दो क्रेन हैं। ये क्रेन सड़क किनारे पीली पट्टी के बाहर खड़ी और नो पार्किंग जोन में खड़ी गाड़ियों को जब्त कर लेती हैं और उठा ले जाती हैं। दोनों क्रेन के गाड़ी उठाने और थाने में छोड़ने में काफी समय लग जाता है जिससे शहर के विभिन्न रोड पर भारी संख्या में गाड़ियां खड़ी हो जाती हैं जिससे जाम लग जाता है। मगर अब पुलिस ने इस समस्या से निजात पाने के लिए 8 व्हीकल लॉक ले लिए हैं। सड़क पर पीली पट्टी के बाहर खड़ी और नो पार्किंग जोन में खड़ी गाड़ियों को क्रेन से तो उठाया ही जाएगा लेकिन क्रेन के न होने की स्थिति में इन गाड़ियों को व्हीकल लॉक लगा दिया जाएगा। ऐसे में जब वाहन मालिक आएगा तो उसका चालान करके जुर्माना अदा करने के बाद ही गाड़ी को छोड़ा जाएगा। नो पार्किंग का 100 रुपये जुर्माना है। अगर कोई कागजात की कमी पाई जाती है तो उस पर नियमानुसार जुर्माना किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी