वैश्य कॉलेज की छात्राओं ने जीती प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता

वैश्य कॉलेज की छात्राओं ने जीती प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Mar 2019 12:15 AM (IST) Updated:Thu, 07 Mar 2019 12:15 AM (IST)
वैश्य कॉलेज की छात्राओं ने जीती प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता
वैश्य कॉलेज की छात्राओं ने जीती प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़:

लाइनपार क्षेत्र में स्थित वैश्य आर्य कन्या महाविद्यालय बहादुरगढ़ में वाणिज्य विभाग के तत्वावधान में अंतर महाविद्यालय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या डा. राजवंती शर्मा ने की। छात्राओं को संबोधित करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्या डा. राजवंती शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में पांच टीमों ने भागीदारी दर्ज करवाई, जिसमें महाराजा अग्रसेन झज्जर, राजकीय महाविद्यालय सांपला, राजकीय महाविद्यालय बहादुरगढ़, राजकीय महिला महाविद्यालय बहादुरगढ़, वैश्य आर्य कन्या महाविद्यालय बहादुरगढ़ ने भाग लिया। प्रथम स्थान वैश्य आर्य कन्या महाविद्यालय से प्रियंका, प्रिया व प्रियका की टीम ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान महाराजा अग्रसेन की छात्राओं ने व तृतीय स्थान राजकीय महाविद्यालय बहादुरगढ़ की छात्राओं ने प्राप्त किया।

वहीं दूसरी ओर महाविद्यालय के एमएससी (गणित) विभाग द्वारा इंटर क्लास प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें पांच टीमों ने हिस्सा लिया। प्रथम स्थान अंजु व रेनुका और द्वितीय स्थान चिकी व काजल ने प्राप्त किया।

chat bot
आपका साथी