राजकीय महाविद्यालय के दो विद्यार्थियों ने पाया तीसरा स्थान

राजकीय महाविद्यालय के दो विद्यार्थियों ने पाया तीसरा स्थान

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Feb 2019 04:51 PM (IST) Updated:Fri, 15 Feb 2019 04:51 PM (IST)
राजकीय महाविद्यालय के दो विद्यार्थियों ने पाया तीसरा स्थान
राजकीय महाविद्यालय के दो विद्यार्थियों ने पाया तीसरा स्थान

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़: राजकीय महाविद्यालय के दो विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय योग प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर न केवल अपना बल्कि महाविद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया। यह प्रतियोगिता मद्रास विश्वविद्यालय द्वारा 4 से 8 फरवरी तक आयोजित की गई थी। इसमें पूरे भारत वर्ष से लगभग 230 विश्वविद्यालयों ने भाग लिया। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक की तरफ से खेलते हुए राजकीय महाविद्यालय बहादुरगढ़ के बीए तृतीय वर्ष के छात्र ऋषभ शर्मा व द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी मोहित ने इसमें भाग लिया। प्रतियोगिता में आसन और क्रिया में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दोनों छात्रों ने अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल किया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अन्ना विश्वविद्यालय व दूसरा स्थान मैसूर विश्वविद्यालय ने हासिल किया। दोनों ही छात्रों का महाविद्यालय पहुंचने पर महाविद्यालय परिवार ने जोरदार स्वागत किया। महाविद्यालय प्राचार्य डा. जगपाल कौशिक, उप प्राचार्य पूनम कश्यप ने दोनों विजेता छात्रों को बधाई दी। साथ में उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की। उन्होंने महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रवक्ता डा. अमित छिकारा को भी उनके इन छात्रों के बेहतरीन प्रदर्शन करने पर बधाई दी। इस मौके पर डा. तराना नेगी, दलबीर ¨सह, नरेंद्र कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी