मतदाता सूचिया दुरुस्त करने को बीएलओ को दी ट्रेनिंग

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ : मतदाता सूचिया दुरुस्त करने के लिए खंड के बीएलओ को बुधवार

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Sep 2018 11:56 PM (IST) Updated:Wed, 05 Sep 2018 11:56 PM (IST)
मतदाता सूचिया दुरुस्त करने को बीएलओ को दी ट्रेनिंग
मतदाता सूचिया दुरुस्त करने को बीएलओ को दी ट्रेनिंग

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ :

मतदाता सूचिया दुरुस्त करने के लिए खंड के बीएलओ को बुधवार को ट्रेनिंग दी गई। नई वोट बनाने, गलत वोट काटने और नाम व तमाम विवरण को दुरुस्त करने के लिए यह अभियान 1 सितंबर से शुरू हुआ है और 31 अक्टूबर तक चलेगा।

खंड पंचायत कार्यालय के सभागार में चुनाव कानूनगो मनोरमा की ओर से क्षेत्र के सभी बीएलओ को ट्रेनिंग दी गई। इस अभियान के दौरान किस तरह से कार्य करना है, इसकी बारीकिया सिखाई गई। खास तौर पर नए बीएलओ को पूरी प्रक्रिया समझाई गई। उन्हे नई मतदाता सूची भी सौंपी गई। उसी के आधार पर यह अभियान चलेगा। इस दौरान नई वोट बनाई जाएंगी। जिन मतदाताओं का निधन हो चुका है, उनके नाम सूची से हटाए जाएंगे। जिनके नाम व अन्य विवरण में किसी तरह की त्रुटि है, तो उसे भी दूर कराया जाएगा। चार दिन बूथों पर रहेगे बीएलओ दो महीने की इस मुहिम में चार दिन ऐसे रहेगे, जब बीएलओ सुबह से लेकर शाम तक बूथों पर उपलब्ध रहेंगे। इनमें 23 व 24 सितंबर तथा 13 व 14 अक्टूबर की तारीख शामिल है।

chat bot
आपका साथी