रोड शो का विरोध करने की घोषणा करने वाले किसानों को सीएम आगमन से पहले ही हिरासत में लिया

रोड शो का विरोध करने की घोषणा करने वाले किसानों को सीएम आगमन से पहले ही हिरासत में लिया

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 Mar 2019 01:21 AM (IST) Updated:Sun, 31 Mar 2019 01:21 AM (IST)
रोड शो का विरोध करने की घोषणा करने वाले किसानों को सीएम आगमन से पहले ही हिरासत में लिया
रोड शो का विरोध करने की घोषणा करने वाले किसानों को सीएम आगमन से पहले ही हिरासत में लिया

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़: किसानों के विरोध प्रदर्शन से घबराई सरकार ने शुक्रवार को सीएम के आगमन से पहले ही किसान नेताओं को हिरासत में लिया। भूमि अधिग्रहण नीति और किसान विरोधी नीतियों के कारण मुख्यमंत्री के प्रस्तावित रोड शो के बहिष्कार की घोषणा से घबराई सरकार ने बिना किसी को नोटिस दिए अलोकतांत्रिक तरीके से किसान नेता प्रदीप धनखड़, प्रताप सिंह छिल्लर, मांगेराम छिल्लर, अशोक कुमार, सुखबीर सिंह व हंसराज राणा आदि नेताओं हिरासत में ले लिया। बिना मतलब की गिरफ्तारी पर पुलिस के उच्च अधिकारी कोई ठोस जवाब देने में नाकामयाब रहे। गौरतलब है कि सभी किसान संगठन प्रदेश में चुनाव के दौरान भाजपा का बहिष्कार कर चुके हैं। प्रचार के लिए उतरने पर बड़े नेताओं का काले झंडों से सिलसिलेवार विरोध किया जा रहा है। मंडियों में उचित भाव नहीं मिलने के कारण किसानों को प्रति क्विंटल15 सौ रुपये तक का नुकसान उठाना पड़ रहा है, जबकि बिचौलियों को अन्य राज्यों के सरसों की बिक्री के लिए खुली लूट के लाइसेंस भाजपा ने जारी कर रखे हैं। किसानों को पक्के बिल और जे-फार्म उपलब्ध नहीं कराए जा रहे हैं और सरकार और व्यापारियों की साठ-गांठ के कारण कालाबाजारी चरम पर है। किसान और मजदूरों की आवाज उठाने पर किसान नेताओं के साथ हिरासत में लेकर बुरा बर्ताव किया जा रहा है। चुनाव प्रचार के दौरान शहर में किसान विरोधी प्रशासनिक रवैये के विरोध में भाजपा का गांव में प्रवेश निषेध किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी