बाजार से हटा अतिक्रमण, अब मुख्य सड़कों पर वाहनों की भीड़ से लगा जाम

जागरण संवादददाता, बहादुरगढ़ : शहर के बाजार में अतिक्रमण रोकने के लिए पुलिस की सख्ती जारी है। रेलवे रोड और मेन बाजार के बाद शनिवार को झज्जर रोड पर सब्जी मंडी के आसपास पुलिस ने अतिक्रमण हटाया। दुकानदारों को ताकीद किया कि दोबारा से अतिक्रमण किया तो सख्त कार्रवाई होगी। इस बीच अब मुख्य सड़कों पर वाहनों की भीड़ बढ़ गई है। दिल्ली-रोहतक रोड पर ट्रैफिक को व्यवस्थित रखने के लिए पुलिस को काफी पसीना बहाना पड़ रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Nov 2018 11:55 PM (IST) Updated:Sat, 03 Nov 2018 11:55 PM (IST)
बाजार से हटा अतिक्रमण, अब मुख्य सड़कों पर वाहनों की भीड़ से लगा जाम
बाजार से हटा अतिक्रमण, अब मुख्य सड़कों पर वाहनों की भीड़ से लगा जाम

जागरण संवादददाता, बहादुरगढ़ :

शहर के बाजार में अतिक्रमण रोकने के लिए पुलिस की सख्ती जारी है। रेलवे रोड और मेन बाजार के बाद शनिवार को झज्जर रोड पर सब्जी मंडी के आसपास पुलिस ने अतिक्रमण हटाया। दुकानदारों को ताकीद किया कि दोबारा से अतिक्रमण किया तो सख्त कार्रवाई होगी। इस बीच अब मुख्य सड़कों पर वाहनों की भीड़ बढ़ गई है। दिल्ली-रोहतक रोड पर ट्रैफिक को व्यवस्थित रखने के लिए पुलिस को काफी पसीना बहाना पड़ रहा है।

अब ज्यों-ज्यों दीपावली नजदीक आएगी, त्यों-त्यों सड़कों पर वाहनों की भीड़ बढ़ेगी। इससे दिल्ली-रोहतक पर सबसे ज्यादा भीड़ है। शनिवार को बीच-बीच में जाम भी लगता रहता है। इससे निपटने में पुलिस भी जुटी रही। पुलिस ने बाजारों में तो व्यवस्था बना दी है, लेकिन मुख्य सड़कों का जाम उसके लिए चुनौती बन गया है। सब्जी मंडी के पास से हटवाया अतिक्रमण

शनिवार को एएसपी शशांक सावन के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस की ओर से झज्जर रोड पर सब्जी मंडी के पास से अतिक्रमण हटवाया। यहां पर दुकानों के आगे रखा सामान अंदर करवाया गया। साथ ही सभी दुकानदारों को ताकीद किया कि यदि दोबारा से दुकानों से बाहर सामान सड़क पर निकाला तो उसे जब्त करके नप के माध्यम से चालान कटवाया जाएगा। कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है। उधर, रेलवे रोड लगातार शाम के समय वन वे चल रहा है। दोपहर बाद इस मार्ग पर दिल्ली रोड से वाहनों की इंट्री बंद हो जाती है। वर्जन..

त्यौहारों के दौरान बाजारों में अनावश्यक भीड़ रोकने के लिए यह व्यवस्था बनाई जा रही है। अतिक्रमण के कारण ही ज्यादा समस्या खड़ी होती है। इसलिए अतिक्रमण को हटवाया जा रहा है।

--अशोक कुमार, एसएचओ, ट्रैफिक पुलिस।

chat bot
आपका साथी