इस महीने 90 फीसद वाहनों को फास्टैग में कवर करने का टारगेट, एजेंसियों ने बढ़ाए सेल काउंटर

दिल्ली-रोहतक रोड के रोहद टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहनों में से अभी तक 75 फीसद पर फास्टैग है। सरकार की ओर से दोबारा फ्री में फास्टैग देने की घोषणा के बाद इस महीने में यह संख्या 90 फीसद तक पहुंचाने का टारगेट रखा गया है। ऐसे में टोल पर फास्टैग की बिक्री कर रही एजेंसियों के सेल काउंटर बढ़ा दिए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Feb 2020 10:48 PM (IST) Updated:Mon, 17 Feb 2020 06:17 AM (IST)
इस महीने 90 फीसद वाहनों को फास्टैग में कवर करने का टारगेट, एजेंसियों ने बढ़ाए सेल काउंटर
इस महीने 90 फीसद वाहनों को फास्टैग में कवर करने का टारगेट, एजेंसियों ने बढ़ाए सेल काउंटर

फोटो-108:

-अभी भी टोल से गुजरने वाले 25 फीसद वाहनों पर नहीं है फास्टैग जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ :

दिल्ली-रोहतक रोड के रोहद टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहनों में से अभी तक 75 फीसद पर फास्टैग है। सरकार की ओर से दोबारा फ्री में फास्टैग देने की घोषणा के बाद इस महीने में यह संख्या 90 फीसद तक पहुंचाने का टारगेट रखा गया है। ऐसे में टोल पर फास्टैग की बिक्री कर रही एजेंसियों के सेल काउंटर बढ़ा दिए गए हैं।

शनिवार से फास्टैग पर शुल्क हटा है। यह व्यवस्था 29 फरवरी तक रहेगी। रविवार को यहां पर 500 से ज्यादा फास्टैग बेचे गए। पहले यहां पर एयरटेल की ओर से ही फास्टैग बेचे जा रहे थे। मगर अब आइएचएमसीएल और पे-टीएम की तरफ से भी यहां पर सेल काउंटर लगाए गए हैं। प्रयास किया जा रहा है कि मुफ्त फास्टैग की अवधि में उन वाहनों की संख्या 90 फीसद तक पहुंचाई जाए, जो फास्टैग में कवर होते हैं। अभी तक कैश की लेन से 25 फीसद वाहन गुजर रहे हैं। यह संख्या इस महीने घटाकर 10 फीसद तक पहुंचाने पर जोर दिया जा रहा है। व्यवस्था दुरुस्त करने की उठ रही मांग

फास्टैग यूजरर्स की ओर से टोल पर व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग भी उठ रही है। फास्टैग को कुछ बिदुओं पर वाहन मालिकों को परेशानी भी आ रही है। कई मामलो में यूजर के खाते से दो बार की बजाय तीन बार चार्ज कट चुका है। खास बात तो यह कि टोल क्रासिग के आधे से एक घंटे बाद अकाउंट से पैसा कटता है। कई बार फास्टैग को टोल का सिस्टम रीड नहीं कर पाता। वर्जन..

कई एजेंसियां टोल पर फास्टैग की बिक्री कर रही हैं। शेष वाहन मालिकों के पास 29 फरवरी तक फ्री फास्टैग लगवाने का मौका है।

-नागेंद्र, मैनेजर, रोहद टोल प्लाजा

chat bot
आपका साथी