मांगों को लेकर कर्मचारियों का आज जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन

ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन की यूनिट प्रधान दलबीर हुड्डा की अध्यक्षता में बिजली निगम कार्यालय में बैठक हुई। इसका संचालन यूनिट सचिव प्रदीप छिकारा ने किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 07:30 AM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 07:30 AM (IST)
मांगों को लेकर कर्मचारियों का आज जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन
मांगों को लेकर कर्मचारियों का आज जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ : ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन की यूनिट प्रधान दलबीर हुड्डा की अध्यक्षता में बिजली निगम कार्यालय में बैठक हुई। इसका संचालन यूनिट सचिव प्रदीप छिकारा ने किया। राज्य सचिव बंसीलाल, प्रभू दयाल, सर्व कर्मचारी संघ के ब्लाक प्रधान बिजेंद्र सैनी ने संयुक्त रूप से कहा कि जेबीटी शिक्षकों की भर्ती निकालने और एचटेट मान्यता की अवधि नेट की तरह ताउम्र करने की मांग को लेकर 5 अगस्त को सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया जाएगा। इसमें सभी मांगों को प्रमुखता से उठाया जाएगा। बाद में मुख्यमंत्री के नामित ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंपे जाएंगे। इस दौरान 18 अगस्त को होने वाली राष्ट्रीय हड़ताल का भी समर्थन किया। 9 अगस्त को सभी खंडों में भारत छोड़ो आंदोलन की 78वीं वर्षगांठ पर सत्याग्रह किए जाएंगे। बैठक में यूनिट उपप्रधान जितेंद्र पहल, उप प्रधान रामफूल हुड्डा , सह सचिव राकेश किराड़, यूनिट कैशियर जोगेंद्र, रवींद्र दलाल, अजीत गुलिया, संजीव, राकेश, संदीप हुड्डा, कृष्ण फौजी, कुलदीप, अमीत, राजकुमार, नरेश, रवींद्र नागर, रवि नागर, सुनील, ऋषि प्रकाश, नाना, विजय मौजूद रहे।

-------------------------------

chat bot
आपका साथी